अजमेर.क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में एक गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. आग लगने से दुकानदार का लाखों का नुकसान हुआ है. बारदाना और अन्य सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं लग सका है.
क्लॉक टावर थाने के एएसआई गोवर्धन लाल ने बताया कि क्षेत्र में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने स्थित मोटर वाइंडिंग की दुकान में बुधवार को आग लग गई. आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दरअसल, यह पूरा इलाका व्यवसायिक क्षेत्र है. इस कारण लोगों की आवाजाही यहां हमेशा रहती है. आग लगने के बाद पुलिस ने प्लाजा सिनेमा और झूलेलाल मंदिर के बीच लोगों की आवाजाही को रोक दिया. लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. दुकान पर बारदाना और अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गया. उन्होंने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि, दुकानदार को नुकसान हुआ है. उसका आंकलन किया जा रहा है. आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है. उन्होंने बताया कि दुकान मालिक के बयान लिए गए हैं. मामले में अनुसंधान जारी है.