हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के अस्पताल में लगी आग, मरीज़ों में मची अफरा-तफरी, भाग-दौड़ के बीच गूंजी किलकारी - NARNAUL CIVIL HOSPITAL FIRE

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नारनौल के सिविल अस्पताल में आग लग गई जिसके बाद मरीजों में अफरा-तफरी मच गई.

Fire breaks out in civil hospital of Narnaul of Mahendragarh panic among patients
हरियाणा के अस्पताल में लगी आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 28, 2024, 10:54 PM IST

महेंद्रगढ़ :हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल शहर के नागरिक अस्पताल में बिजली के तारों में अचानक आग लग गई. अस्पताल में आग की ख़बर के बाद अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें तेजी से उठी जिसके बाद वहां रखा सामान जलकर राख हो गया. साथ ही आग का धुआं साथ में बने जच्चा बच्चा वार्ड में फैल गया. आनन फानन में सभी मरीजों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया. इस दौरान कुछ मरीजों को सांस लेने में भी दिक्कत हुई.

अस्पताल में लगी आग :मिली जानकारी के मुताबिक नारनौल के नागरिक अस्पताल में जच्चा बच्चा वार्ड के पास बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटें ऐसी फैली कि उसमें एसी भी जलकर राख हो गया. धुआं भरने के बाद वार्ड से बाहर निकलकर लोगों ने देखा कि वायरिंग में आग लगी हुई थी. वायरिंग ने पास ही मौजूद AC को भी अपनी चपेट में ले डाला. आग की लपटें लगातार निकल रही थी. इसके बाद कई लोगों ने आग को देखते हुए मौके पर चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

नारनौल के नागरिक अस्पताल में लगी आग (Etv Bharat)


भागदौड़ के बीच बच्चे का जन्म :कनीना से अपनी बहू की डिलीवरी के लिए आईं सरिता देवी ने बताया है कि वार्ड में सभी लोग खांस रहे थे. बाहर निकलकर देखा तो बगल में ही तेज आग लगी थी. चारों ओर धुआं-धुआं भरा हुआ था. इसके बाद दौड़ती हुई डॉक्टर आई. वो बोली कि सभी लोग वार्ड से जल्दी बाहर निकलो. जो पैदल जा सकता है, पैदल जाए. बाकी सभी एंबुलेंस में चढ़ जाओ. नए अस्पताल में जाना है. सरिता देवी ने कहा कि मेरी बहू को तो यहां आए हुए 5 मिनट ही हुए थे. भागदौड़ के बीच ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया. इसके बाद हम सब बिस्तर कंबल छोड़कर वहां से भाग आए

आग पर पाया गया काबू :सिविल अस्पताल के मेडिकल अफसर सरजीत सिंह ने बताया है कि जिस समय बिल्डिंग में आग लगी, उस समय उनकी ही ड्यूटी लगी हुई थी. रात में जच्चा-बच्चा वार्ड के मरीज अचानक चिल्लाने लगे थे. उनकी चीख-पुकार सुनकर जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि वार्ड में धुआं भरा हुआ था. इसके बाद फौरन वॉर्ड में स्ट्रेचर मंगाए गए और एंबुलेंस बुलाईं गई. इसके बाद मरीजों को नई बिल्डिंग में तेज़ी से शिफ्ट किया गया. कुछ मरीज अपने आप ही वार्ड से निकल गए. कुछ चलने की स्थिति में नहीं थे तो उन्हें एंबुलेंस से ले जाया गया. बिजली के शॉर्ट सर्किट को आग की वजह बताया जा रहा है. सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और फिर आग पर काबू पा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details