हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी , कैफे संचालक को लाठी-डंडों से पीटा, देखिए CCTV वीडियो - ROHTAK CAFE OPERATOR BEATEN

रोहतक में खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. यहां पर कैफे संचालक को बदमाशों ने जमकर पीटा है जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है.

Financiers brutally assault cafe operator in Rohtak CCTV video surfaced
हरियाणा की सड़कों पर गुंडागर्दी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 28, 2024, 4:15 PM IST

Updated : Dec 28, 2024, 4:25 PM IST

रोहतक :हरियाणा के रोहतक में अब बदमाशों को कानून का बिलकुल भी डर नहीं रहा. शहर के बजरंग भवन फाटक के पास कैफे संचालक के साथ बदमाशों ने ने लाठी-डंडों के साथ बेरहमी से मारपीट की है. पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

कैफे संचालक को लाठी-डंडों से पीटा :रोहतक में उधार लिए 35 लाख के 50 लाख देने के बाद भी फाइनेंसरों ने कैफे संचालक पर लाठी डंडों से बुरी तरह से हमला कर दिया जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है. रोहतक के बजरंग भवन फाटक के पास कैफे संचालक जसमीत सिंह के साथ मारपीट की गई है. जसमीत सिंह ने फाइनेंसरों से 35 लाख रुपए उधार लिए थे जिसके बदले में पहले उससे 50 लाख रुपए की डिमांड की जाने लगी. जब उसने 50 लाख रुपए भी दे दिए तो उससे एक करोड़ रुपए की नई डिमांड की जाने लगी. आरोप है कि फाइनेंसरों ने एक करोड़ रुपए ना देने पर जसमीत को जान से मारने की धमकी भी दी.

रोहतक में कैफे संचालक के साथ मारपीट (Etv Bharat)

हमले का सीसीटीवी आया सामने :जसमीत ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि उससे लगातार एक करोड़ रुपए की डिमांड फाइनेंसर्स कर रहे थे. उसने 35 लाख रुपए के बदले 50 लाख रुपए पहले ही दे दिए लेकिन इसके बावजूद भी उससे और भी ज्यादा पैसे मांगे जा रहे थे. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. उसे रिवॉल्वर से डराया भी गया. साथ ही एक साल पहले आरोपियों ने उसके साले का अपहरण भी कर लिया था और बाद में उसे छोड़ा था. साथ ही कहा गया कि हेलमेट पहनकर घूमो क्योंकि गोली कहीं से भी चल सकती है. वे इस बारे में पहले ही पुलिस को शिकायत कर चुके हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक मामले में कोई एक्शन नहीं लिया है. अब उनके साथ खुलेआम मारपीट की गई है जिसका सीसीटीवी भी उन्होंने पुलिस को दिया है. उन्होंने और उनकी पत्नी ने बताया कि अभी 10 दिन पहले ही उन्होंने अपने कैफे की ओपनिंग की है और अब उन्हें कैफे में जाने में भी डर लग रहा है.

Last Updated : Dec 28, 2024, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details