हल्द्वानी: शहर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के टीपी नगर पुलिस चौकी अंतर्गत रामपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर युवकों के दो गुटों के बीच डंडे और तलवार लहराते का मामला सामने आया है. घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
युवकों के दो गुटों ने आपस में लहराए लाठी-डंडे, भाकर बचाई जान, पड़ताल में जुटी पुलिस - Fight between two groups - FIGHT BETWEEN TWO GROUPS
Nainital Fight Between Two Groups हल्द्वानी में युवकों के दो गुट आपस में लाठी और तलवार लहराते दिखाई दिए. इस दौरान दो गुट आपस में भिड़ते हुए दिखाई दिए. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
![युवकों के दो गुटों ने आपस में लहराए लाठी-डंडे, भाकर बचाई जान, पड़ताल में जुटी पुलिस - Fight between two groups Police busy investigating the matter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-09-2024/1200-675-22524396-thumbnail-16x9-pic.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 24, 2024, 9:38 AM IST
रामपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक और स्कूटी से युवकों का गुट पेट्रोल पंप पर पहुंचता है और दोनों गुटों के बीच विवाद हो जाता है. युवक हाथों में डंडे और तलवार लेकर पहुंचे हुए थे.वहीं युवक एक दूसरे के ऊपर हमला कर देते हैं. इस हमले के कुछ युवकों ने पेट्रोल पंप के अंदर छिपकर अपनी जान बचाई. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने कुछ युवकों को बचाने की भी कोशिश की. काफी देर तक चले हंगामा और तलवार और डंडा लहराने के बाद युवक वहां से चले गए.
बताया जा रहा है कि रामपुर रोड में कुछ युवकों का गैंग है जो इस तरह की घटना को अंजाम देता है और पूर्व में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. घटना की जानकारी पंप मालिक ने कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है.पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. किसी के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-पुलिस पर युवक को टॉर्चर करने का लगा आरोप, हंगामे के बाद SSP ने सब इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर