उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगली मशरूम लेने गये ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, बुरी तरह किया घायल - Man attacked by bear

खटीमा में जंगली मशरूम लेने गए एक व्यक्ति पर जंगल में भालू ने हमला कर दिया है. बहरहाल उसकी हालत ठीक है.

MAN ATTACKED BY BEAR
ग्रामीण पर भालू ने किया हमला (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 6, 2024, 11:01 PM IST

खटीमा: मानव वन्य जीव संघर्ष के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी क्रम में चांदपुर दिया इलाके में जंगल गए एक व्यक्ति पर मादा भालू ने हमला कर दिया है. घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति को उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय खटीमा में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों से वन क्षेत्र में ना जाने की अपील की है.

जंगली मशरूम लेने गए व्यक्ति पर भालू ने किया हमला:बता दें कि पीड़ित भुवन सिंह अपने साथियों के साथ जंगली मशरूम लेने के लिए जंगल गया था. इसी दौरान एक मादा भालू ने भुवन सिंह पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से पीड़ित भुवन सिंह ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे कुछ दूरी पर मौजूद भुवन सिंह के साथी लाठी डंडे लेकर उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंचे और शोर मचाना शुरू कर दिया. भीड़ देखकर मादा भालू जंगल की ओर भाग गई.

पीड़ित व्यक्ति की हालत सामान्य:खटीमा नागरिक अस्पताल के चिकित्सक डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि भालू के हमले से पीड़ित व्यक्ति के दोनों हाथ जख्मी हुए हैं. युवक की फिलहाल हालत सामान्य है और उसका उपचार किया जा रहा है.

खटीमा क्षेत्र वनों से घिरा:मादा भालू के साथ दो बच्चे भी थे. भुवन सिंह अपनी बहन के घर में रहता है. खटीमा क्षेत्र वनों से घिरा हुआ है. ऐसे में यहां पर गुलदार, टाइगर,हाथी सहित भालू के हमले की सूचना आती रहती है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details