लखनऊ :राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इलाके में एक युवक ने पत्नी की इश्कबाजी से तंग आकर खौफनाक कदम उठा लिया. आरोप है कि पत्नी के पड़ोसी के साथ अवैध संबंध से परेशान होकर पति ने अपनी जान दे दी. यह गंभीर आरोप मृतक के पिता ने बहू और उसके प्रेमी पर लगाए हैं. मृतक के पिता ने काकोरी थाने में बहू और उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.
तीन वर्ष पहले हुई थी बेटे की शादी : काकोरी थाना क्षेत्र निवासी किसान के मुताबिक, तीन वर्ष पहले बेटे की शादी हुई थी. बेटा प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी करता था. बेटे की पत्नी के पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ अवैध संबंध थे. इसको लेकर बेटे ने कई बार उसे समझाया था. लेकिन, वह मानने को तैयार नहीं थी. इसको लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को वह परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए थे. घर पर बेटा और बहू थे. देर रात वह वापस लौटे तो बेटे का शव कमरे में मिला. कुछ देर बाद बहू भी बिना कुछ बताए कहीं चली गई. दोनों की एक वर्ष की एक बेटी है.