सीकर. जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. शराब के शौक ने ढाई साल के बच्चे के पिता को हैवान बना दिया. पत्नी ने जब शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो शराबी पिता को गुस्सा आ गया और उसने बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर छत से फेंक दिया. यह घटना शहर के जाट बाजार के पास मोहल्ला दराब की है. घटना के बाद महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में शुक्रवार को हत्या का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार रात में गिरफ्तार कर लिया.
कोतवाली पुलिस के सीआई विक्रांत शर्मा ने बताया कि इलाके की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ बेटे की हत्या का मामला दर्ज कराया है. दराब मोहल्ले में रहने वाली सपना ने पुलिस को बताया कि उसका पति शाहरुख शराब पीने का आदी है. शाहरुख शराब के लिए रोज घर पर लड़ाई-झगड़ा करता है. मना करने पर वह मारपीट करता है और आए दिन हत्या करने की धमकी देता है. गुरुवार रात को वह घर पर खाना बना रही थी.