फतेहाबाद जिला कल्याण अधिकारी 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, फतेहाबाद: सोमवार को विजिलेंस विभाग की टीम ने फतेहाबाद के जिला कल्याण अधिकारी लाल चंद को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस ने अधिकारी को 40 हजार रुपये के साथ अरेस्ट किया. जिला कल्याण अधिकारी के अलावा एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है, जो पहले ही 10 हजार रुपये शिकायतकर्ता से रिश्वत के रूप में ले चुका है.
गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते हुए डीएसपी विजिलेंस जुगल किशोर ने बताया कि गांव मोहम्मदपुर रोही निवासी संदीप ने अनुसूचित जाति की लड़की से शादी की है. एससी लड़की से शादी करने पर सरकार अनुदान के रूप में कुछ पैसा शादीशुदा युगल को देती है. लेकिन संदीप को ये राशि नहीं मिल रही थी. वो पिछले 2-3 साल से विभाग के चक्कर काटकर परेशान हो गया था.
पैसा नहीं मिलने पर शिकायतकर्ता मोहम्मदपुर रोही गांव के रहने वाले रविंद्र नाम के एक व्यक्ति से मिला. बताया जा रहा है कि रविंद्र का जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में आना-जाना लगा रहता है. उसने शिकायतकर्ता संदीप से अनुदान की राशि प्राप्त करने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. डीएसपी विजिलेंस ने बताया कि संदीप पहले ही दलाल रविंद्र को 10 हजार रुपये की राशि दे चुका था.
इसके बाद शिकायतकर्ता को अनुदान का पैसा मिल गया. अभी कुछ दिन पहले ही उसके खाते में ढाई लाख रुपये की राशि आई थी. लेकिन पैसा आते ही अधिकारी उसे बाकी राशि देने के लिए दबाव बना रहे थे. जिसके बाद संदीप ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग को दे दी. डीएसपी विजिलेंस ने कहा कि शिकायत मिलने पर सोमवार दोपहर को एक टीम बनाकर जिला कल्याण अधिकारी और दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: