Fatehabad BJP worker meeting (ईटीवी भारत फतेहाबाद) फतेहाबाद:हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. अब राजनीतिक दल 4 जून यानी चुनावी परिणाम के इंतजार में है. ऐसे में सियासी बयानबाजियां भी जारी है. सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर शनिवार को फतेहबाद के टोहाना में पार्टी वर्करों की बैठक में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने गड़बड़ी जरुर की है. ऐसे लोगों, कर्मचारियों कि लिस्ट भी तैयार की जा रही है. सरकारी नौकरी करने वाले ऐसा करते हैं, तो दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे लोगों से संविधान के लिए खतरा हो सकता है.
बीजेपी ने किया जीत का दावा: वहीं, इस दौरान राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली पर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी और प्रदेश की सरकार की योजनाओं का श्रेय लेने वालों ने कांग्रेस का साथ देकर नीति और सिद्धांतों को ताक पर रख दिया है. इस दौरान बीजेपी ने दस की दस लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया है. उनका कहना है कि बीजेपी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी और पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
गठबंधन पर बरसे बराला: वहीं, सुभाष बराला ने इंडी गठबंधन पर निशआना साधा और कहा कि इस गठबंधन के साथ ऐसा हो गया है कि इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा. एग्जिट पोल आने वाले हैं. उससे पहले ही कांग्रेस ने कह दिया है कि उनका कोई प्रवक्ता इसमें भाग नहीं लेगा. क्योंकि, कांग्रेस के आंतरिक विश्लेषण में कांग्रेस 100 के पार भी नहीं पहुंचेगी. कांग्रेस इंडी गठबंधन में सबसे बड़ा दल होने का दावा करती है. लेकिन कांग्रेस 100 से कम सीटों पर सिमट रही है. यही कारण है कि एग्जिट पोल के दौरान कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं को न्यूज चैनलों पर भेजने से मना कर दिया है.
ये भी पढ़ें:सोनीपत से BJP प्रत्याशी का दावा, मोहनलाल बड़ौली बोले- 'पिछली बार से ज्यादा मतों से होगी जीत, सतपाल ब्रह्मचारी को सम्मानपूर्व करेंगे विदा' - Mohan Lal Baroli On Congress
ये भी पढ़ें:बीजेपी प्रत्याशी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ में अपनी जीत का किया दावा, दादरी से हार की स्वीकार - Lok Sabha election result