नूंह:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के चुनावी शंखनाद के बीच किसानों ने सरकार को दस दिन का अल्टीमेट दिया है. किसानों ने अल्टीमेटम देकर बीजेपी की परेशानी बढ़ाने का काम किया है. किसानों ने दो टूक कहा है कि सरकार ने उनकी मांगों पर अमल नहीं किया तो चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना होगा. 10 दिन बाद किसान एक बार फिर एकत्रित होंगे और किसको चुनावी मैदान में सहयोग करना है, इसका फैसला लिया जाएगा.
सरकार के भरोसे पर नहीं भरोसा!: दरअसल, चंद दिन पहले ही किसानों ने बीजेपी नेता पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन की अगुवाई में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी और उनके सामने उचित मुआवजा समेत कई मांगों को रखा था. लेकिन आचार संहिता लगने की वजह से सरकार ने केवल भरोसा दिलाया था. किसानों ने अब साफतौर पर कहा है कि भरोसे से काम नहीं चलेगा. अगर सरकार ने उनको मुआवजे समेत अन्य मांगों को नहीं माना तो कोई भी बड़ा राजनीतिक फैसला 9 गांवों के किसान ले सकते हैं.