फरीदाबाद: हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. एक तरफ कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप जनता के बीच में जाकर सरकार की विफलताओं को गिनवा रहे हैं. तो वहीं बीजेपी कैंडिडेट कृष्ण पाल गुर्जर अपने 10 साल के कार्यकाल में हुए कामों को लेकर लोगों के बीच वोट मांगने जा रहे हैं.
ईटीवी भारत से कृष्णपाल गुर्जर की विशेष बातचीत: बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने अपने 10 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्य को लेकर एक क्यूआर कोड जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर मेरे कामों को आपको जानना है, तो कर क्यू आर कोड को स्कैन करें और मेरे द्वारा हुए 10 सालों का कामों का पूरा विवरण लें. इस बीच ईटीवी भारत ने केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर से बातचीत की.
जीत का किया दावा: कृष्णपाल गुर्जर ने कहा "हमने काम किया है और उसी के चलते हम वोट मांग रहे हैं. जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है. दो बार से सांसद रह चुका हूं. हमने काम करके दिखाया है. प्रधानमंत्री देश में बढ़िया काम कर रहे हैं और आज तक देश को ऐसा प्रधानमंत्री नहीं मिला था. पिछली बार मैंने साढ़े 6 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. उम्मीद है कि जनता का प्यार जिस हिसाब से मिल रहा है. मैं 10 लाख वोटों से जीतूंगा. लोग प्रधानमंत्री के दीवाने हैं. मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है और जो हमारा नारा है. अबकी बार 400 पार. उससे ज्यादा सीटें बीजेपी जीतकर आएगी और फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे."