सिवनी।देशभक्ति का जज्बा और जुनून देखना हो तो बेंगलुरु के संगीतकार उमेश गोपीनाथ जाधव में देखा जा सकता है. पिछले 4 सालों से करीब डेढ़ लाख किलोमीटर का सफर करके उमेश जाधव शहीदों के घर के आंगन की मिट्टी कलश में सिर्फ इसलिए एकत्रित की है, ताकि पुलवामा में शहीदों की मिट्टी से एक स्मारक बनाया जा सके. अपने इस लक्ष्य की प्राप्ति के बाद परिवार सहित अपने घर वापस लौटते समय सिवनी जिले के छपारा नगर के मीडिया और गणमान्य नागरिक से उन्होंने मुलाकात की.
पुलवामा हमले के बाद निकले मिशन पर
उन्होंने अपनी इस यात्रा के दौरान हुए अनुभव साझा किए. शहीदों के बलिदान को यादगार बनाने के लिए इस मिशन पर 4 चार वर्ष पहले निकले थे उमेश जाधव. मूल रूप से महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जन्मे उमेश जाधव वर्तमान में बैंगलुरु में निवासरत हैं. वह पूरे हिंदुस्तान को अपना घर समझते हुए देश के लिए शहीद हुए जवानों के लिए कुछ करने के लिए निकले. साल 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों की मौत की खबर सुनकर वह अंदर तक हिल गए. फिर उन्होंने ठाना कि एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते देश की सुरक्षा की खातिर शहीद होने वाले इन जवानों के साथ उनके परिजनों को उचित सम्मान की खातिर लीक से हटकर कुछ काम किया जाए.
ये खबरें भी पढ़ें... |