अल्मोड़ा: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वोटिंग हो चुकी है. इसके साथ ही चुनावी मैदान में उतरे 55 प्रत्याशियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई है. वोटिंग के बाद सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया गया है. अल्मोड़ा जिले में भी सभी विधानसभाओं के पोलिंग बूथों से ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में पहुंच चुकी है. जिसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सील कर दिया गया है.
बता दें कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के लिए 6 विधानसभाओं में 920 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. इन सभी पोलिंग बूथों से पोलिंग पार्टियां अल्मोड़ा पहुंच गई हैं. अब पोलिंग बूथों से आई ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है. अल्मोड़ा में स्ट्रांग रूम नगर से हटके फलसीमा गांव में स्थित आईटीआई में बनाया गया है. शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें स्ट्रांग रूम में रखा गया. इस दौरान निर्वाचन के आला अधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया.