चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव समय से पहले होने वाले हैं. इसे लेकर भारतीय चुनाव आयोग की टीम आज, सोमवार को हरियाणा दौरे पर आ रही है. इस दौरान टीम 2 दिन तक चंडीगढ़ में रुकेगी. टीम द्वारा जल्दी होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखा जाएगा. साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी मंथन किया जाएगा. अगल-अलग समय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के अलावा राज्य अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर प्रदेशभर का इनपुट भी लेगी. प्रदेश से मिलने वाले इनपुट को टीम मेंबर ईसीआई को देंगे. जहां चुनाव की घोषणा को लेकर तैयारियां भी शुरू की जाएगी.
कब होगा चुनावी तारीखों का ऐलान?: कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव की नोटिफिकेशन 25 अगस्त के आसपास जारी हो सकती है. इस साल 4 राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. इनमें हरियाणा के अलावा, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और झारखंड शामिल है. ईसीआई के सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव संभावित है. यही कारण है कि दूसरे राज्यों की चुनाव की डेट में बदलाव किया गया है. बता दें कि प्रदेश में 2019 विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 21 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था.