हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज से हरियाणा दौरे पर चुनाव आयोग की टीम, चुनाव की तैयारियों का लेगी जायजा, जानें कब तक हो सकता है तारीखों का ऐलान - ECI Visit Haryana

Election Commission Team Visit Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने चुनाव आयोग की टीम आज, सोमवार को हरियाणा दौरे पर आ रही है. टीम दो दिन तक चंडीगढ़ में रुकेगी. वहीं, हरियाणा सरकार भी एक्टिव मोड में नजर आ रही है.

Election Commission Team Visit Haryana
Election Commission Team Visit Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 12, 2024, 8:31 AM IST

Updated : Aug 12, 2024, 8:38 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव समय से पहले होने वाले हैं. इसे लेकर भारतीय चुनाव आयोग की टीम आज, सोमवार को हरियाणा दौरे पर आ रही है. इस दौरान टीम 2 दिन तक चंडीगढ़ में रुकेगी. टीम द्वारा जल्दी होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखा जाएगा. साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी मंथन किया जाएगा. अगल-अलग समय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के अलावा राज्य अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर प्रदेशभर का इनपुट भी लेगी. प्रदेश से मिलने वाले इनपुट को टीम मेंबर ईसीआई को देंगे. जहां चुनाव की घोषणा को लेकर तैयारियां भी शुरू की जाएगी.

कब होगा चुनावी तारीखों का ऐलान?: कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव की नोटिफिकेशन 25 अगस्त के आसपास जारी हो सकती है. इस साल 4 राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. इनमें हरियाणा के अलावा, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और झारखंड शामिल है. ईसीआई के सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव संभावित है. यही कारण है कि दूसरे राज्यों की चुनाव की डेट में बदलाव किया गया है. बता दें कि प्रदेश में 2019 विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 21 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था.

एक्शन मोड में सैनी सरकार: समय से पहले चुनाव और सरकारी कार्यकाल की समय सीमा को देखते हुए हरियाणा सरकार अलर्ट मोड में है. दरअसल, हरियाणा में BJP सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है. समय से पहले विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट को लेकर हरियाणा सरकार भी अलर्ट हो गई है. CM नायब सैनी ने मुख्यमंत्री कार्यालय और टॉप ब्यूरोक्रेसी को भी अलर्ट कर दिया है. ऐसे में CMO के अफसर देर रात तक काम कर रहे हैं. वहीं, अगस्त में ही 3 बार सरकार ने कैबिनेट मीटिंग भी की जा चुकी है. 2 बार की मीटिंग हो चुकी है, तीसरी मीटिंग 17 अगस्त को CM नायब सैनी ने बुलाई है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में वक्त से पहले हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, अगस्त अंत तक चुनाव आचार संहिता लगने की चर्चा - Haryana Assembly Elections

ये भी पढ़ें:दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस स्ट्रेटजी कमेटी की बैठक, सुरजेवाला और शैलजा रहे गायब, सवाल पूछने पर भड़के दीपक बाबरिया - Congress Meeting in Delhi

Last Updated : Aug 12, 2024, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details