आगरा :यदि आप ईद के दिन ताजमहल देखने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआई ने ईद (11 अप्रैल) के दिन ताजमहल में एंट्री फ्री रहेगी. हालांकि इस लाभ के लिए टाइमिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. ईद उल फितर के दिन गुरुवार को ताजमहल में दो घंटे (सुबह 7 से 9 बजे) तक सबी सैलानियों को फ्री एंट्री मिलेगी. सैलानियों को सिर्फ मुख्य गुम्बद पर जाने के लिए 200 रुपये का टिकट लेना होगा.
बता दें, ताजमहल का दीदार करने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी मेहमान पहुंचते हैं. गर्मी की वजह से अभी पर्यटकों की संख्या में कमी आने लगी है. भारतीय नागरिक का ताजमहल परिसर में एंट्री टिकट 50 रुपये है. इसके बाद भारतीय और विदेशी पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर जाने के लिए 200 रुपये का टिकट लेना पड़ता है. एएसआई ने दिसंबर 2018 से ताजमहल के मुख्य गुम्बद के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट की शर्त लगा दी है.
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल बताते हैं कि गुरुवार को ईद उल फितर है. ईद उल फितर पर ताजमहल की शाही मजिस्द में स्थानीय लोग ईद की नमाज अदा करेंगे. इसलिए गुरुवार सुबह सात से नौ बजे तक ताजमहल में अकीदतमंदों के साथ ही देशी और विदेशी पर्यटकों की भी एंट्री फ्री रहेगी. इसलिए ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट की टिकट विंडो भी दो घंटे तक बंद रहेंगी. ताजमहल पर ईद पर फ्री एंट्री के दौरान हर साल भीड़ रहती है. जिसे देखकर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर की गई है. ताजमहल परिसर में ही मुख्य गुम्बद तक जाने के लिए देशी और विदेशी सैलानियों को 200 रुपये का टिकट लेना होगा.