दुर्ग: जिले में अतिक्रमण करने वाले लोगों पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में भिलाई के प्रथम बटालियन क्षेत्र में आने वाली 20 दुकानों को राजस्व अमला और प्रथम बटालियन की पुलिस ने सील कर दिया है.
नोटिस देने पर भी नहीं खाली किया दुकान: भिलाई के पुलिस पेट्रोल पंप के पास पुलिस के आवंटित जमीन पर 20 दुकान बनाए गए थे. प्रथम बटालियन के तत्कालीन कमांडेंट ए आर कोर्राम ने दुकानदारों को दुकान आवंटन किया था. यहां सरकारी जमीन पर बनाए गए दुकान पर लंबे समय से लोग व्यवसाय कर रहे थे. जिला प्रशासन ने काफी बार दुकानदारों को नोटिस दिया था. बावजूद इसके इन लोगों ने दुकान खाली नहीं किया. जिसके बाद आज प्रथम बटालियन की पुलिस अधिकारी और राजस्व अमला ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर 20 दुकानों को सील कर दिया है.