करनाल: नेशनल हाईवे 44 पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है. एक तेज रफ्तार कैंटर ने हाईवे के पास खेल रहे चार बच्चों को टक्कर मार दी. इनमें से एक बच्चा डंपर के नीचे आ गया है. एक्सीडेंट में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चों की उम्र 8-10 साल बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के पास सेक्टर 4 में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 8 से 10 साल के चार बच्चे सर्विस लाइन पर ग्रिल के पास खेल रहे थे. तभी वहां पर तेज रफ्तार में आया कैंटर बच्चों को कुचलता हुआ निकल गया. जिसमें एक बच्चे की मौके पर मौत गई है. जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल हुए तीन बच्चों को इलाज के लिए करनाल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.
लोगों का कहना है ड्राइवर नशे की हालत में था. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि हादसे के करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची. हलांकि बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा.