नूंह:हरियाणा में नूंह के तावडू CIA की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. बिलासपुर मार्ग पर नाकाबंदी करते हुए पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध शराब की खेप बरामद की है. गाड़ी से महंगी शराब की 295 पेटियां मिली है. जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी कैंटर चालक की पहचान आदिल के रूप में हुई है. इस मामले में मोहम्मदपुर अहीर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है.
नशा तस्कर गिरफ्तार: तावड़ू सीआईए प्रभारी महेंद्र ने बताया कि शनिवार देर शाम अपराध की रोकथाम के लिए पटौदी चौक पर नाकाबंदी की थी. उसी दौरान सूचना मिली थी कि उटावड़ इस्लामाबाड़ी मोहल्ला का रहने वाला आदिल एक शराब ठेकेदार से मिलीभगत कर फर्जी बिलों के आधार पर कैंटर ट्रक में अवैध शराब लेकर गुजरात जाएगा. जिसे बिलासपुर मार्ग पर नाकाबंदी कर काबू किया जा सकता है.
पुलिस ने आरोपी से की पूछताछ: सूचना के आधार पर पुलिस ने बिलासपुर मार्ग पर नाकाबंदी कर दी. कुछ देर बाद कैंटर गाड़ी वहां पहुंची और पुलिस को देखकर चालक ने ट्रक मोड़कर भगाने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आदिल कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस दौरान करीब 9 पेज के दस्तावेज पेश किए. दस्तावेज की जांच के लिए आबकारी विभाग के निरीक्षक को मौके पर बुलाया गया.