हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद, कैंटर चालक गिरफ्तार - DRUG SMUGGLER ARRESTED IN NUH

नूंह में नशा तस्करी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कब्जे से लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की गई.

Drug smuggler arrested in Nuh
Drug smuggler arrested in Nuh (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 9, 2025, 3:08 PM IST

नूंह:हरियाणा में नूंह के तावडू CIA की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. बिलासपुर मार्ग पर नाकाबंदी करते हुए पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध शराब की खेप बरामद की है. गाड़ी से महंगी शराब की 295 पेटियां मिली है. जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी कैंटर चालक की पहचान आदिल के रूप में हुई है. इस मामले में मोहम्मदपुर अहीर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है.

नशा तस्कर गिरफ्तार: तावड़ू सीआईए प्रभारी महेंद्र ने बताया कि शनिवार देर शाम अपराध की रोकथाम के लिए पटौदी चौक पर नाकाबंदी की थी. उसी दौरान सूचना मिली थी कि उटावड़ इस्लामाबाड़ी मोहल्ला का रहने वाला आदिल एक शराब ठेकेदार से मिलीभगत कर फर्जी बिलों के आधार पर कैंटर ट्रक में अवैध शराब लेकर गुजरात जाएगा. जिसे बिलासपुर मार्ग पर नाकाबंदी कर काबू किया जा सकता है.

पुलिस ने आरोपी से की पूछताछ: सूचना के आधार पर पुलिस ने बिलासपुर मार्ग पर नाकाबंदी कर दी. कुछ देर बाद कैंटर गाड़ी वहां पहुंची और पुलिस को देखकर चालक ने ट्रक मोड़कर भगाने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आदिल कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस दौरान करीब 9 पेज के दस्तावेज पेश किए. दस्तावेज की जांच के लिए आबकारी विभाग के निरीक्षक को मौके पर बुलाया गया.

लाखों की शराब बरामद: जांच में पता चला कि बरामद शराब की खेप को नारायणगढ़ चंदीला फरीदाबाद के लिए लाया गया था. लेकिन अवैध रूप से फर्जी बिलों के आधार पर गुजरात ले जाया जा रहा था. कंटेनर गाड़ी में अलग-अलग कंपनियों की कुल 295 पेटियां मिली है. जिनमें करीब 3 हजार 540 बोतले हैं. सीआईए प्रभारी ने बताया कि बरामद अवैध शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:नूंह एसपी की नशा तस्करों को चेतावनी, सुधर जाएं या मेवात छोड़ दे, नहीं तो एक्शन के लिए तैयार रहें

ये भी पढ़ें:पंजाब में सक्रिय बम बिहा गैंग का गुर्गा हरियाणा में गिरफ्तार, गांजा और अवैध हथियार बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details