अंबाला:हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 4 किलो अफीम भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर पहले भी कई केस दर्ज हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. अंबाला एसपी जश्नदीप सिंह ने मामले में कई खुलासे होने की भी संभावना जताई है.
'आरोपियों पर पहले भी दर्ज है कई केस': एसपी जश्नदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों को सीआईए-2 ने सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया है. नाकाबंदी कर दोनों आरोपियों को काबू किया गया है. पकड़े गए नशा तस्करों में आरोपी जसप्रीत सिंह पंजाब के जिला पटियाला का रहने वाला है. जबकि दूसरा आरोपी रामजीत उर्फ गंजू झारखंड का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है. दोनों नशा तस्करों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.