कोरबा:अच्छा और खुशहाल जीवन जीने के लिए शरीर में स्वस्थ किडनी रहना बहुत जरूरी है. यदि किडनी स्वस्थ नहीं रहेगी तो जीवन आसान नहीं होगा. ऊर्जा में कमी आने के साथ हाथ पैरों में सूजन और कई तरह की परेशानियों की शुरुआत हो जाएगी. इसलिए जरूरी है कि अच्छा और खुशहाल जीवन जीने के लिए हम अपनी किडनी स्वस्थ रखें. लोगों में किडनी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 14 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है. बढ़ते प्रदूषण और खान पान में अनियमितता को देखते हुए इस साल सभी के लिए किडनी स्वास्थ्य की थीम बनाई गई है.
किडनी को स्वस्थ रखने के लिए आहार :किडनी को हेल्दी बनाए रखने के लिए कम नमक और संतुलित आहार लेना चाहिए. मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा में पदस्थ एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि किडनी को हेल्दी रखने के लिए लहसुन, सेब और गोभी, नींबू और आंवला काफी अच्छा रहता है. फूल गोभी में प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिन ए और विटामिन सी होता है. जिसे किडनी के लिए काफी अच्छा आहार माना जाता है. नियमित रूप से एक्सरसाइज करें. कोई भी तकलीफ होने पर पेन किलर लेने से बचें.
किडनी के लिए ज्यादा पानी पीना सबसे जरूरी:स्वस्थ किडनी के लिए अच्छे आहारा के साथ ज्यादा पानी पीना बहुत जरूरी है. गर्मी के मौसम में पानी पीने की मात्रा को बढ़ाना चाहिए. जूसी फलों के ज्यादा आहार में शामिल करना चाहिए. कम पानी पीने से भी किडनी खराब होने का खतरा रहता है.
इन लोगों में किडनी की बीमारी आने का ज्यादा खतरा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा में पदस्थ एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि ब्लड शुगर और डायबिटीज के मरीजों में किडनी की बीमारियों के लक्षण ज्यादा देखने को मिलते हैं. हाथ पांव में सूजन रहना बार-बार यूरिन के लिए जाना और इस तरह के कई समस्याएं आने पर किडनी की जांच जरूर करवानी चाहिए.