उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर के डॉ. राकेश भट्ट को मिलेगा संगीत नाट्य पुरस्कार, कला-रंगमंच के क्षेत्र में कमाया है नाम - Rakesh Bhatt

sangeet natak puraskar उत्तराखंड के डॉक्टर राकेश भट्ट को इस बार संगीत नाट्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. राकेश भट्ट को ये पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देंगी. राकेश भट्ट 30 सालों से कला और रंगमंच के साथ जुड़े हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 28, 2024, 10:54 PM IST

श्रीनगर: केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संगीत नाट्य अकादमी की ओर से वर्ष 2022-23 के साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा की गई है. जिसके लिए उत्तराखंड संस्कृति को बढ़ावा देने और अपने निर्देशन में अनेकों नाटकों का मंचन करने वाले डॉक्टर राकेश भट्ट को इस बार संगीत नाट्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. ये पुरस्कार उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों दिया जाएगा.

30 सालों से कला व रंगमंच के साथ जुड़े हैं राकेश भट्ट:डॉक्टर राकेश भट्ट पिछले 30 सालों से कला और रंगमंच के साथ जुड़े हुए हैं. वर्तमान में भट्ट दून विवि में अध्यापक के तौर पर कार्यरत हैं. मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ विकासखंड के मंगोली गांव निवासी डॉ. राकेश भट्ट को यह सम्मान लोकसम्मान लोकगायन, लोक संगीत के लिए दिया जाने वाला है. डॉ. भट्ट की नाट्य संस्था 'उत्सव' ने उत्तराखंड के पौराणिक पांडव नृत्य, चक्र व्यू, कमल व्यू, जीतू बगड़वाल, के साथ नंदा देवी पर अपनी बेहद लोकप्रिय नाट्य प्रस्तुतियों से युवाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ संपूर्ण पर्वतीय समाज में नई चेतना का संचार किया है.

दून विवि में रंगमंच व कला प्राध्यापक हैं डॉक्टर राकेश भट्ट:आज संस्था से जुड़े सैकड़ों युवा पहाड़ की पौराणिक धरोहर के संरक्षण और प्रसार-प्रसार में जुटे हैं. 30 से अधिक पूर्णकालिक नाटकों में अभिनय, निर्देशन, संगीत निर्देशन, कोरियोग्राफी, संगीत निर्माण और संयोजन कर रहें हैं. वर्तमान में राकेश भट्ट वर्ष 2022 से वह दून विवि में रंगमंच व कला प्राध्यापक में कार्यरत हैं. इससे पहले वह गढ़वाल विवि में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details