हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विलुप्त होने की कगार पर ये कला! अगर ऐसा ही चलता रहा तो किताबों में सिमट जाएगा इतिहास - POTTERY INDUSTRY DISAPPEARING

कुम्हारों को खुद का अस्तित्व खत्म होने डर सता रहा है. उनका कहना है कि आधुनिकता के इस युग में चीजें पीछे छूट गई हैं.

Pottery Industry Disappearing in Ambala
कहीं खत्म न हो जाए मिट्टी की बर्तनों का अस्तित्व (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 24, 2024, 8:50 AM IST

अंबाला: पहले के जमाने के लोग मिट्टी के बर्तनों को तवज्जो देते थे. वे मिट्टी के बर्तन में न सिर्फ खाना पकाते थे बल्कि उसी बर्तन में खाना खाते भी थे. साथ ही लोग मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल पर्व त्यौहार में भी करते थे. हालांकि बदलते दौर के साथ मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल लोगों ने कम कर दिया है. लोगों ने मिट्टी के बर्तनों के विकल्प में स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों चुन लिया है.

विलुप्त ना हो जाए ये कला! अब लोग स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. कम इस्तेमाल होने के कारण कुम्हार भी मिट्टी के बर्तनों को बनाना कम कर दिए हैं. उनका मानना है कि आधुनिकता के इस दौर में मिट्टी के बर्तनों का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है.

नई पीढ़ी नहीं बनाना चाहती मिट्टी के बर्तन (ETV Bharat)

दिवाली पर दीए की बढ़ी डिमांड:हालांकि इन दिनों लोगों का फिर से मिट्टी के बर्तनों की तरफ रुझान बढ़ा है. लोग एक बार फिर मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी कर रहे हैं. साथ ही लोग खाना पकाने के लिए भी मिट्टी के बर्तनों को यूज कर रहे हैं. वहीं, दिवाली में मिट्टी के दीए के साथ लोग बर्तनों की भी खरीदारी कर रहे हैं. दीए के साथ मिट्टी के बर्तनों की बढ़ती डिमांड के कारण कुम्हारों को इस साल दिवाली पर अच्छे मुनाफे की उम्मीद है.

नई पीढ़ी नहीं बनाना चाहती मिट्टी के बर्तन:मौजूदा समय में मिट्टी के बर्तनों की मांग को लेकर ईटीवी भारत ने अंबाला के कुम्हारों से बातचीत की. कुम्हारों ने बताया कि मिट्टी के बर्तन बनाने की परंपरा अब लुप्त होने की कगार पर है. इसका कारण है कि इसमें मेहनत ज्यादा और मुनाफा कम है. इसी कारण नई पीढ़ी इस परंपरा को आगे बढ़ाने से बच रही है. नई पीढ़ी का मानना है कि इसमें मुनाफा नहीं है.

जो नई पीढ़ी है, वो इस काम को नहीं करना चाहती, क्योंकि इस काम में मेहनत ज्यादा और इनकम कम है. इस काम में अब कुछ नहीं रहा. पहले हम लोगों को आस-पास से कम दामों में मिट्टी मिल जाता था, लेकिन अब बहुत दूर से मिट्टी लेकर आना पड़ता है. वो भी महंगा हो गया है. आग जलाने के लिए जो उपले लेकर आते है वो भी काफी महंगे पड़ते हैं, जिस वजह से काफी खर्चा आ जाता है. इसलिए नई पीढ़ी इस काम में हाथ ही नहीं लगाना चाहती.-यशोदा, कुम्हार

मिट्टी के बर्तन में खाना स्वास्थ्य के लिहाज से बेहतर:वहीं, मिट्टी के बर्तन खरीदने आए बृजमोहन ने कहा कि हम पिछले कई सालों से यहां से बर्तन खरीदने आ रहे है. मिट्टी के बर्तन में खाना खाने और पानी पीने से स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. हालांकि अब कुछ लोग स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन मिट्टी के बर्तनों में खाना पकाने और खाने से हेल्थ अच्छा रहता है.

कुम्हारों को परम्परा खत्म होने का डर: अंबाला के कुम्हारों की मानें तो सरकार की तरफ से उनको कोई सहायता नहीं मिलती. पहले के मुकाबले चीजें इन दिनों महंगी हो गई है. नई पीढ़ी इस काम को करना नहीं चाहती क्योंकि उनको इसमें मेहनत ज्यादा और इनकम कम दिख रहा है. ऐसे में इन कुम्हारों का मानना है कि कहीं ये परम्परा खत्म न हो जाए.

कोरोना काल से फिर बढ़ी डिमांड: कुछ सालों पहले तक लोग मिट्टी के बर्तनों के इस्तेमाल को कम कर दिए थे. हालांकि कोरोना काल के बाद से मिट्टी के बर्तनों की डिमांड बढ़ती चली गई. एक बार फिर से लोगों का रुझान मिट्टी के बर्तनों की तरफ बढ़ा. लोगों ने स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों को छोड़ मिट्टी के बर्तन खरीदने शुरू कर दिए. अब तो लोग मिट्टी के बर्तनों में खाना भी पकाना शुरू कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:स्टेनलेस स्टील, नॉन-स्टिक, एल्युमीनियम या मिट्टी के बर्तन, जानें बेहतर सेहत के लिए कौन सबसे बेस्ट - Best Utensils for Cooking

ये भी पढ़ें:दिवाली से पहले कुम्हार परेशान, मिट्टी की कीमतों में बढ़ोतरी से बढ़े करवे और दीए के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details