राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जानिए समर्थकों ने क्यों कहा- राज चाहे किसी को भी हो, दबदबा तो दिव्या मदेरणा का ही रहेगा - Divya maderna - DIVYA MADERNA

जोधपुर में भारी बारिश के बाद कई गांवों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. ओसियां विधानसभा क्षेत्र में कई गांवों में जलभराव से लोग परेशान हैं. दिव्या मदेरणा ने इलाके कई गांवों को दौरा किया और कलेक्टर को तत्काल पानी निकालने के निर्देश दिए.

दिव्या मदेरणा
दिव्या मदेरणा ने किया जमभराव से प्रभावित गांवों का दौरा (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 19, 2024, 8:16 PM IST

जोधपुर :ओसियां विधानसभा क्षेत्र में कई गांवों में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है. इसको लेकर ग्रामीण काफी परेशान हैं. स्थानीय विधायक भैराराम सियोल ने गत दिनों दौरा किया था, लेकिन इसके बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. इस बीच पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने इलाके कई गांवों को दौरा किया.

दिव्या ने कलेक्टर से जलभराव क्षेत्रों में पानी निकालने के लिए तत्काल बंदोबस्त करने के लिए कहा. खास बात यह है कि दिव्या मदेरणा के दौरे के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने काम भी शुरू कर दिया, जिससे सोशल मीडिया पर लगातार यह बात चर्चा में आ गई. दिव्या समर्थक लिख रहे हैं कि 'राज किसी को भी हो दबादबा तो दिव्या मदेरणा का ही रहेगा'.

इसे भी पढ़ें-ओसियां में सियोल और दिव्या में बढ़ी सियासी अदावत, सियोल बोले- दिव्या के खिलाफ कराएंगे मामला दर्ज - Electricity connection dispute

मैं खुद तोड़ने जाउंगी सड़क : दिव्या मदेरणा ने भी ग्रामीणों से कहा कि 'कलेक्टर को बोला है कि जहां भी पानी भरा है, उसे निकालने के लिए त्वरित काम करें. कहीं सड़क तोड़नी पड़े तो तोडें. अगर काम नहीं होता है तो मैं खुद तोड़ने के लिए जाउंगी. भले ही मेरे खिलाफ मामला दर्ज करें तो करें. दिव्या मदेरणा ऐसे मामले लेने के लिए तैयार है'. बता दें कि चुनाव में हार के बाद भी दिव्या मदेरणा लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं. उन्होंने रविवार को ही जलभराव वाले पांचला, चंडालिया, चेराई सहित कई इलाकों का दौरा किया था. हालांकि, मौजूदा विधायक भी लगातार क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details