उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में शुरू हुई जिलास्तरीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता, 800 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा - ATHLETICS COMPETITION IN DEHRADUN

प्रतियोगिता में देहरादून जिले के 30 स्कूल, कॉलेज व एकेडमी ले रही हिस्सा, 50 इवेंट किये जाएंगे आयोजित

ATHLETICS COMPETITION IN DEHRADUN
देहरादून में शुरू हुई जिलास्तरीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2024, 8:19 PM IST

देहरादून: महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट सेना मेडल, की स्मृति में 76वीं देहरादून जिला स्तरीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का भव्य शुभारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया.

उत्तराखंड में नेशनल गेम्स नजदीक है लिहाजा प्रदेश में खेलों की गतिविधियानों काफी बढ़ गई हैं. प्रदेश में कई जगहों पर अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक ट्रैक पर जहां पर नेशनल गेम्स के फाइनल मैच होने हैं वहां पर क्षेत्र में देहरादून जिला स्तरीय वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता का शुभारंभ भव्य मार्च पास्ट के उपरांत मुख्य अतिथी कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल ने किया. इस दौरान शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के माता पिता भी मौजूद रहे. प्रतियोगिता के आयोजन सचिव के जेएस कलसी ने बताया प्रतियोगिता में देहरादून जिले के 30 स्कूल कॉलेज व एकेडमी से लगभग 800 प्रतिभागियों ने 50 इवेंट में अपना दमखम दिखाएंगे. पहले दिन के समापन पर बालक वर्ग में 52 अंकों के साथ वेल्हम बॉयज स्कूल और बालिका वर्ग में 39 अंको के साथ हिमज्योति गर्ल्स स्कूल पहले स्थान पर बने हुए हैं.

लोकेश कुमार, मनीष भट्ट, अविरल बेलवाल, आर एस राणा, अवतार सिंह, अंकित कुमार भार्ती, सुनीता रावत, उर्मिला राणा, समीर खान, अखिलेश कोठारी और कुंवर सिंह राणा द्वारा प्रतियोगिता का संचालन किया गया. कल प्रतियोगिता के अंतिम दिन सुबह 9 बजे से 51 इवेंट के मेडल दांव पर होंगे. प्रतियोगिता का समापन 3:00 बजे से शुरू होगा.

पढे़ं-38वें नेशनल गेम्स से पहले बदलेगी वेन्यू वाले शहरों की सूरत, चाक चौबंद होंगी व्यवस्थाएं, सीएस ने दिये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details