उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रो.वीएन काला फिर बने प्रभारी निदेशक, बताई ये प्राथमिकताएं - GHURDAURI ENGINEERING COLLEGE

जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में फिर प्रो. वीएन काला प्रभारी निदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगे. प्रो. वीएन काला ये जिम्मेदारी दूसरी बार संभाल रहे हैं.

Director in charge of GB Pant Engineering College Ghordauri
प्रोफेसर वीएन काला बने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के प्रभारी निदेशक (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 6, 2024, 8:40 AM IST

पौड़ी:जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में प्रो. वीएन काला को फिर से प्रभारी निदेशक बनाया गया है. सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने कॉलेज में प्रभारी निदेशक की तैनाती के आदेश जारी किए हैं.

पौड़ी के जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में प्रो. वीएन काला को फिर से प्रभारी निदेशक बनाया गया है. कॉलेज के नियमित निदेशक के पद से त्यागपत्र देने के पर बीते अक्टूबर माह से निदेशक का यह पद रिक्त चल रहा था. वहीं नवनियुक्त प्रभारी निदेशक प्रो. वीएन काला ने पदभार संभालते हुए बताया कि उन्होंने यह जिम्मेदारी पहले भी संभाली है और परिसर में शिक्षा का बेहतर माहौल, भ्रष्टाचार मुक्त परिसर, प्लेसमेंट को बढ़ाना, यहां के कर्मचारियों और छात्र हितों में निर्णय लेना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

परिसर में लंबे समय बाद बीते 4 अक्टूबर 2024 को निदेशक के पद पर प्रो. आकाश सक्सेना की नियुक्ति हुई थी और उन्होंने बीते 9 अक्टूबर को पदभार संभालने के कुछ दिन बाद पद से त्यागपत्र दे दिया था. 22 अक्टूबर को शासन ने निदेशक के त्यागपत्र को स्वीकार भी कर लिया. वहीं मंगलवार देर शाम को सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने आदेश जारी करते हुए प्रो. वीएन काला को प्रभारी निदेशक नियुक्त किया. यह जिम्मेदारी उन्हें दूसरी बार दी जा रही है. पिछले 27 मई 2023 को प्रो. काला ने पहली बार प्रभारी निदेशक की जिम्मेदारी ली थी.

बीते 9 अक्टूबर तक उन्होंने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई. प्रो.वीएन काला मूलरूप से खिर्सू ब्लॉक के सुमाड़ी स्थित असिंगी गांव के रहने वाले हैं. साल 1992 में संस्थान में गणित के प्रवक्ता पद पर उनकी तैनाती हुई थी. साल 2002 में वे रीडर, 2005 में एसोसिएट प्रोफेसर व साल 2009 में प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति हुए. प्रभारी निदेशक की जिम्मेदारी संभालते हुए उन्होंने कॉलेज को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास किया. जिसका परिणाम है कि उन्हें दोबारा से यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढ़ें-घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में जमकर गरजे संविदकर्मी, शुरू किया कार्य बहिष्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details