हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक्शन मोड में DGHS रणदीप पूनिया, सिविल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य अधिकारियों को लगाई फटकार - Jind Civil Hospital

Surprise Inspection Jind Civil Hospital: जींद में स्वास्थ्य सेवा महानिदेश डॉ. रणदीप पूनिया एक्शन मोड में नजर आए. जहां उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान स्वच्छता में कोताहि बरतने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई.उन्होंने इमरजेंसी वार्ड का दौरा किया मरीजों से भी बातचीत की.

Surprise Inspection Jind Civil Hospital
Surprise Inspection Jind Civil Hospital (ईटीवी भारत जींद)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 21, 2024, 12:57 PM IST

जींद:जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ. रणदीप पूनिया पहुंचे और औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ अस्पताल में सुविधाओं का जायजा लिया. वहीं, पूनिया ने मरीजों से भी बातचीत की. जांच में पाया गया कि साल 2017 में सीटी स्कैन सेंटर में टेली रिपोर्ट करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट नहीं है. इसके अलावा, डायलिसिस में चिकित्सक के न मिलने पर भी जांच के आदेश दिए.

एक्शन मोड में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक:वहीं, ब्लड बैंक में ब्लड रिप्लेसमेंट को जीरो करने के आदेश दिए. सफाई को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए साथ ही ब्लड बैंक में मौजूद लीकेज को तुरंत प्रभाव से ठीक करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि रक्तदान करवाने के नाम पर कई गिरोह सक्रिय हैं. जो रक्तदाताओं को कई तरह का प्रलोभन देती हैं. ऐसे में स्वास्थ्य अधिकारी रक्तदान शिविरों पर विशेष नजर रखे. अगर कोई ऐसा मामला सामने आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. डीजी ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारी लगातार प्रयास करें.

स्वच्छता को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार: वहीं, रणदीप पूनिया ने इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत भी की. वहीं, उन्होंने लैब का दौरा कर सैंपल मशीन की जानकारी ली. यहां टूटी कुर्सियां मिलने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई. अस्पताल वार्ड में सही से साफ-सफाई न होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि साफ-सफाई को लेकर कोताही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

'गर्भवती महिलाओं को न हो कोई दिक्कत': इसके अलावा, पूनिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं को किसी तरह से भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. समय पर उनकी जांच तथा उनको अन्य दवाइयां दी जाए. कोशिश की जाए कि गर्भवती महिलाएं अपनी डिलीवरी सरकारी अस्पतालों में ही करवाएं. एंबुलेंस सेवा व्यवस्था की समय-समय पर जांच की जानी चाहिए. ताकि कोई भी समस्या हो तो तुरंत उसका समाधान किया जा सके.

ये भी पढ़ें:विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवक से हड़पे हजारों रुपये, महिला समेत तीन गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:पंचकूला रायपुर रानी में खेत में मिला युवक का शव, नहीं हुई शिनाख्त - Youth murder in Panchkula

ABOUT THE AUTHOR

...view details