राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 पुलिस टीम ने दबिश देकर पकड़े 181 आरोपी - DHOLPUR POLICE RAIDED

धौलपुर पुलिस ने 238 स्थानों पर दबिश देकर 181 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

DHOLPUR POLICE RAIDED 238 PLACES,  ARRESTED 181 ACCUSED
70 पुलिस टीम ने दबिश देकर पकड़े आरोपी. (ETV Bharat dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2024, 7:44 PM IST

धौलपुरःजिला पुलिस ने दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले के सभी पुलिस थानों की 70 पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर 181 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया जयपुर पुलिस मुख्यालय एवं आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश के सुपरविजन में जिलेभर में दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया था. उन्होंने बताया कार्रवाई के लिए 70 पुलिस टीमों का गठन किया गया था. पुलिस टीमों ने 238 स्थान पर दबिश देकर 181 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शराब तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है.

पढ़ेंः Rajasthan: भरतपुर संभाग के 6 जिलों में पुलिस की धरपकड़, 308 टीमों ने दबोचे 566 अपराधी

हाउसिंग बोर्ड के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर पिकअप गाड़ी को पकड़ा है. इस मामले में शराब तस्कर श्याम पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मधुबन कॉलोनी धौलपुर को गिरफ्तार किया है. गाड़ी के अंदर से 200 कार्टन अवैध शराब बरामद किए हैं. इसके अलावा अन्य पुलिस थानों की टीम ने भी अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 42 वांछित वारंटी समेत नो बजरी माफिया भी गिरफ्तार किए हैं.

आरोपियों के कब्जे से 19 टन पत्थर, ट्रैक्टर ट्राली एवं 5 टन सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित बजरी भी बरामद की है. इसके अलावा वांछित अपराधी,सटोरिये एवं हार्डकोर अपराधी भी गिरफ्तार किए हैं. पुलिस ने कुछ बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से अवैध बंदूक, देसी तमंचा एवं 315 बोर का कट्टा समेत जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. उन्होंने बताया आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. अपराध पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details