उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, गैंगस्टर एक्ट में किया गया संशोधन, एक क्लिक में जानिए फैसले - उत्तराखंड कैबिनेट बैठक

Cabinet Meeting of Uttarakhand धामी कैबिनेट बैठक में करीब 19 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. खास बात ये है कि बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी, जाली करेंसी, मानव तस्करी अब गैंगस्टर एक्ट की श्रेणी में आएंगे. ऐसे में अब इन अपराधों को करने पर सीधे गैंगस्टर लगेगा. जानिए इसके अलावा किन प्रस्तावों पर लगी मुहर...

CM Pushkar Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2024, 12:00 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 6:26 PM IST

संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दी कैबिनेट बैठक की जानकारी

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. कैबिनेट बैठक में करीब 19 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया. इसके साथ ही धामी मंत्रिमंडल ने गैंगस्टर एक्ट में संशोधन करते हुए बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी, जाली करेंसी, मानव तस्करी को भी गैंगस्टर एक्ट में शामिल कर लिया है. ऐसे में अगर कोई अपराधी इस तरह के कार्यों में लिप्त होता है तो उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

कैबिनेट बैठक के मुख्य बिंदू-

  1. ऊर्जा विभाग के 2022 का लेखा विवरण को सदन के पटल पर रखने को मंजूरी दी गई.
  2. रेरा यानी रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण के संशोधन प्रस्तावों को मंजूरी मिली.
  3. 5 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा भूमि वाले फ्लैट में भी सेल्टर फंड जमा करने की व्यवस्था को मंजूरी दी गई.
  4. नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी के तहत रजिस्ट्री के दौरान स्टांप ड्यूटी पूरा देना होगा. बाद में 50 फीसदी स्टांप ड्यूटी वापस कर दी जाएगी.
  5. जमरानी और सौंग परियोजना के निर्माण कार्यों को मंजूरी दी गई है. जिस भी जगह भूजल का उपयोग किया जाएगा, वहां पेयजल योजना बनाई जाएगी. उस कैचमेंट एरिया में बोरिंग पर रोक लगाई गई है.
  6. गैंगस्टर एक्ट में संशोधन किया गया है. बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी, जाली करेंसी, मानव तस्करी को भी शामिल किया गया.
  7. सभी जिलों में मोबाइल लैब चलाई जाएगी. पहले चरण में चार जिलों में इसकी शुरुवात होगी.
  8. कला वर्ग के टीचर की नियुक्ति में बीएड अनिवार्य किया गया.
  9. संगीत शिक्षक के लिए संगीत प्रभाकर की डिग्री को 6 साल किया गया.
  10. एलटी टीचर का एक बार अंतर मंडलीय ट्रांसफर हो सकेगा.
  11. टीचर्स को यात्रा अवकाश देने के लिए वित्त और न्याय से परिक्षण कराया जाएगा.
  12. ग्राम विकास अधिकारी को दो महीने की ही ट्रेनिंग होगी. जबकि, पहले 6 महीने की होती थी. पहले कोई वेतन नहीं होता था, लेकिन अब ट्रेनिंग के दौरान वेतन दिया जाएगा.
  13. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में अस्पताल बनकर तैयार हुआ. इक्विपमेंट टेंडर के लिए 7 दिन का समय दिया गया.


ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 21, 2024, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details