उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में दंत चिकित्साधिकारियों की सालों पुरानी मांग हुई पूरी, एसडीएसीपी पर धामी सरकार ने लगाई मुहर - DHAMI GOVRT APPROVED SDACP

उत्तराखंड में दंत चिकित्साधिकारियों की मिली एसडीएसीपी की सौगात, लंबे समय से एसडीएसीपी देने की कर रहे थे मांग

Medical Health & Family Welfare Department Office
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कार्यालय (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 22, 2024, 9:09 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने दंत चिकित्सा अधिकारियों को एसडीएसीपी की बड़ी सौगात दी है. जिसका लाभ प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के उन चिकित्सा अधिकारियों को मिलेगा, जिन्होंने पर्वतीय या दुर्गम क्षेत्रों में अपनी निर्धारित सेवा अवधि पूरी कर ली है. स्वास्थ्य सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर एसडीएसीपी से लाभान्वित होने वाले दंत चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी हैं.

दंत चिकित्सकों की एसडीएसीपी की मांग हुई पूरी:उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार का कहना है कि कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कार्मिकों के हितों को लेकर गंभीर हैं, जिसका ही नतीजा है कि चिकित्सकों की सालों पुरानी मांग पूरी हो गई है. साथ ही कहा कि दंत चिकित्सक लंबे समय से एसडीएसीपी (स्पेशल डायनामिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन) देने की मांग कर रहे थे. ऐसे में स्वास्थ्य सचिव ने कहा स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति के आधार पर शासन स्तर पर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के चिकित्सा अधिकारियों को एसडीएसीपी का लाभ दिए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 4 साल की संतोषजनक सेवा और 2 साल की पर्वतीय/दुर्गम सेवा पूरा करने वाले प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के 63 दंत चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा. इसके साथ ही 9 साल की संतोषजनक सेवा और 5 साल की पर्वतीय/दुर्गम सेवा पूरा करने वाले प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के 5 चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा. इसके साथ ही 20 साल की संतोषजनक सेवा और 9 साल की पर्वतीय/दुर्गम सेवा पूरा करने वाले प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के 3 चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा.

स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा चिकित्सकों की मांगों को लेकर सरकार हमेशा गंभीर रही है. साथ ही हर संभव मांग का समाधान करने के लिए शासन लगातार प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर और सभी पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार कर पूरा किया जा रहा है. उन्होंने सभी चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि वो पूरे मनोयोग और निष्ठा के साथ कार्य करते रहें, उनकी मांगों के समाधान और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details