देहरादून:उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने दंत चिकित्सा अधिकारियों को एसडीएसीपी की बड़ी सौगात दी है. जिसका लाभ प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के उन चिकित्सा अधिकारियों को मिलेगा, जिन्होंने पर्वतीय या दुर्गम क्षेत्रों में अपनी निर्धारित सेवा अवधि पूरी कर ली है. स्वास्थ्य सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर एसडीएसीपी से लाभान्वित होने वाले दंत चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी हैं.
दंत चिकित्सकों की एसडीएसीपी की मांग हुई पूरी:उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार का कहना है कि कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कार्मिकों के हितों को लेकर गंभीर हैं, जिसका ही नतीजा है कि चिकित्सकों की सालों पुरानी मांग पूरी हो गई है. साथ ही कहा कि दंत चिकित्सक लंबे समय से एसडीएसीपी (स्पेशल डायनामिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन) देने की मांग कर रहे थे. ऐसे में स्वास्थ्य सचिव ने कहा स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति के आधार पर शासन स्तर पर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के चिकित्सा अधिकारियों को एसडीएसीपी का लाभ दिए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.