जयपुर :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल उठाकर सियासी बाजार को गर्म कर दिया. पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार दिल्ली अप डाउन करना बंद करें तो जनता के काम हो. गहलोत के बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. पहले संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा और अब उसके बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पूर्व सीएम गहलोत पर पलटवार किया. सोमवार को सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाने का है. वह बोलेंगे, लेकिन हमारी सरकार डबल इंजन की है जो रिजल्ट देगी. जम्मू कश्मीर और हरियाणा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा की ज्यादा से ज्यादा सीटें आएंगी.
हमारी सरकार रिजल्ट देगी : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजस्थान सरकार के बयान पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि अशोक गहलोत तो विपक्ष में हैं, वह कहते रहेंगे. विपक्ष का काम तो सिर्फ आरोप लगाने का ही है, लेकिन हमारी सरकार मजबूती से काम कर रही है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश की जनता के लिए दिन-रात काम कर रही है. दीया कुमारी ने कहा कि अभी राजस्थान में हमें 7 से 8 माह ही हुए हैं. अधिकतर समय आचार संहिता लगी रही, फिर भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हमारी सरकार ने विकास के कई काम किए हैं. हमारी सरकार रिजल्ट पर भरोसा करती है और हम जनता को रिजल्ट दे रहे हैं. हमारी सरकार एमओयू कर रही है, जल्द ही इन्वेस्टमेंट समिट होने जा रहा हैं.