राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में आंगनवाड़ी की छत मांगने दिल्ली पहुंची दीया कुमारी, 2025 में बड़े आयोजन की तैयारी का मिला जिम्मा - DIYA KUMARI MEET ANNAPURNA DEVI

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी दिल्ली दौरे पर रहीं, जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की और राजस्थान को लेकर अहम मांग रखी.

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी दिल्ली दौरे पर रहीं,
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी दिल्ली दौरे पर रहीं (ETV Bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2024, 10:36 AM IST

जयपुर : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की और महिला-बाल विकास विभाग से जुड़े मुद्दों पर तफ्सील से बातचीत की. उपमुख्यमंत्री ने अपने पत्र में मांग की है कि पूरक पोषाहार दरों को बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि पूरक पोषाहार की दरों का 2017 में पुनर्निधारण किया गया था, जिसके फिर से पुनर्निधारण की जरूरत है. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मांग की है कि विभाग की विभिन्न योजनाओं में केन्द्र से मिलने वाले अनुदान की राशि को एकमुश्त जारी किया जाए , जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनका मानदेय हर महीने मिल सकेगा.
900 नए आंगनबाड़ी भवनों की मांग :दीया कुमारी ने राज्य में नए 900 आंगनबाड़ी भवनों की मांग करते हुए कहा कि ये प्रस्ताव केंद्र को भिजवा दिए गए हैं, जिन पर कार्यवाही का इंतजार है. उन्होंने केन्द्र सरकार से आंगनवाड़ी भवनों के हर पांच साल में जारी होने वाली 3000 रुपए की मरम्मत राशि को भी जरुरत के मुताबिक बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों की मरम्मत की लागत पचास हजार से एक लाख तक हो सकती है. उपमुख्यमंत्री ने अपने पत्र में साल 2023-24 के 34.38 करोड़ के केन्द्रांश और किशोरी बाल योजना के तहत अनुदान की तीसरी किश्त जारी करने और 340 आंगनबाड़ी केन्द्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में विकसित करने की मंजूरी जारी करने की भी मांग की.

इसे भी पढ़ें-दीया कुमारी का दावा- राइजिंग राजस्थान समिट से प्रदेश की बदलेगी तस्वीर

उदयपुर में महिला बाल विकास का राष्ट्रीय चिंतन :दिल्ली में हुई केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद दीया कुमारी ने जानकारी दी है कि देश के सभी राज्यों के महिला बाल विकास विभाग का एक राष्ट्रीय चिंतन शिविर जनवरी माह में होगा, जिसका आयोजन उदयपुर में किया जाएगा. इस चिंतन शिविर में केन्द्रीय मंत्री समेत सभी राज्यों के महिला बाल विकास मंत्री भाग लेंगे. इसमें आंगनवाड़ी केन्द्रों, पोषाहार और इस महकमे के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी, जिससे राज्यों की जरूरतों का एक रोडमैप तैयार किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details