राजसमंद : जिले के नाथद्वारा के पास कुंचोली गांव में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां घटिया निर्माण पाया गया. इस पर उपमुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और सार्वजनिक निर्माण विभाग के तीन अधिकारियों को न सिर्फ फटकार लगाई, बल्कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी. इसके तहत कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता को एपीओ कर दिया गया, जबकि अधिशासी अभियंता को सीसीए 17 का नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के विशेषाधिकारी श्रेयांस ने बताया कि वे नाथद्वारा क्षेत्र के दौरे पर थीं. इस दौरान कुछ लोगों ने गुंजोल से कुंचोली सड़क के घटिया निर्माण की शिकायत की. इस पर उपमुख्यमंत्री खुद कुंचोली गांव पहुंच गई. मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी थे. सीसी सड़क की जांच के लिए वहां कटर मशीन मंगवाई गई. इधर, उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी के कुंचोली पहुंचने से पहले ही ठेकेदार ने आनन फानन में क्षतिग्रस्त सड़क पर डामर डाल दिया. यह देख उप मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि कुछ देर पहले ही डामर डालकर लीपापोती का प्रयास किया, यह उचित नहीं है. सड़क निर्माण में लापरवाही क्यों रही. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई और चेताया कि किसी भी निर्माण कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हर कार्य पूर्ण रूप से गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए. इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम रक्षा पारीक, अधीक्षण अभियंता मगनीराम रैगर भी मौजूद थे.
सड़क के घटिया निर्माण से डिप्टी सीएम नाराज (ETV Bharat Rajasmand) पढ़े: उदयपुर में बोलीं उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी, प्रताप पर्यटन सर्किट बनाकर महाराणा प्रताप से जुड़े सभी स्थलों को विकसित करेंगे
जेईएन-एईएन एपीओ व एक्सईएन को नोटिस :उपमुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी ने बताया कि सड़क निर्माण में सुपरवाइजरी लापरवाही और गुणवत्ता में खामी पाई गई. इस पर अधिशासी अभियंता भानुप्रकाश माथुर को सीसीए 17 के तहत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है, जबकि कनिष्ठ अभियंता जितेश व्यास व सहायक अभियंता नमित मिश्रा को एपीओ करते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
कार्यकर्ताओं से की मुलाकात :उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी शुक्रवार शाम को ही राजसमंद के राबचा स्थित एक होटल में पहुंच गई. उन्होंने यहां रात्रि विश्राम किया. सुबह होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. भाजपा नेता मदनसिंंह चौहान, नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा सहित कई कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. दीया कुमारी कुंचोली व नाथद्वारा का दौरा करने के बाद वापस उदयपुर चली गई.
ठेकेदार को प्रतिबंधित करने के निर्देश :कुंचोली में घटिया निर्माण से नाराजगी उपमुख्यमंत्री ने संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस तरह का घटिया काम करने वाले ठेकेदारों को बक्शा नहीं जाना चाहिए. अतिरिक्त मुख्य अभियंता अशोक शर्मा को स्पष्ट रूप से कहा कि संवेदक पर कार्रवाई अमल में लाई जाए, जरूरी हो तो ब्लैकलिस्ट करें. उपमुख्यमंत्री ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचौली के सामने मौक़े पर ही उदयपुर एक्सईएन क्वालिटी कंट्रोल कार्यालय की क्वालिटी चेकिंग मशीन मंगवाई और सड़क की गुणवत्ता जांची.