गुरुग्राम:दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के साथ भाजपा ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली की सत्ता से बाहर हो गई है. अरविंद केजरीवाल समेत AAP के कई दिग्गज नेता हार गए. इनमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज शामिल हैं. 70 सीटों में से बीजेपी 48 और आम आदमी पार्टी 22 सीटें जीतने में कामयाब रही.
हरियाणा में मना जश्न : दिल्ली में हुई भाजपा की बंपर जीत का जश्न गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा में मनाया गया. गुरुग्राम के मानेसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया. गुरुग्राम के मानेसर में तमाम कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए कहा कि दिल्ली में केजरीवाल बहरूपिया की भूमिका निभाकर लोगों को गुमराह कर रहे थे, जिसका जवाब आज दिल्ली की जनता ने दे दिया है.
इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने लगातार तीसरा चुनाव जीता है, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास बढ़ा है. हरियाणा में अगले महीने होने वाले नगर निकाय चुनाव पर भी दिल्ली में हुई बंपर जीत का असर पड़ेगा. हरियाणा में नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा विजय रथ की ओर बढ़ेगी. हरियाणा से आने वाले केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में भी एकतरफा जीत भाजपा की होने वाली है.
स्थानीय मुद्दों के साथ दिल्ली की जीत भी मुद्दा बनेगी : राजनीतिक पंडित बताते हैं कि हरियाणा में स्थानीय चुनावों में स्थानीय मुद्दों का बड़ा योगदान होता है, जैसे नगर विकास, स्वच्छता, जल आपूर्ति, यातायात, और सुरक्षा. हालांकि, दिल्ली चुनाव के परिणामों से राजनीतिक दलों के मनोबल में जरूर फर्क पड़ सकता है, फिर भी स्थानीय मुद्दे ज्यादा हावी रहेंगे. दिल्ली में बीजेपी की जीत से कहीं न कहीं हरियाणा में भी पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा तो वहीं, अन्य विपक्षी पार्टियों का आत्मविश्वास डगमगा सकता है.
भाजपा मजबूती से लड़ रही चुनाव : बहरहाल एक बात तो साफ है कि दिल्ली में जिस तरह से भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है, उसके बाद पूरे देश में एक मैसेज गया है कि भाजपा पूरी मजबूती के साथ ना ही सिर्फ चुनाव लड़ती है, बल्कि तमाम विपक्षी दलों के लिए चुनौती बनकर खड़ी रहती है. ऐसे में दिल्ली चुनाव का असर हरियाणा के नगर निकाय चुनाव पर कितना पड़ेगा, ये तो वक्त ही बताएगा.