नई दिल्ली:राजधानी में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का सितम जारी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. शुक्रवार को तो नजफगढ़ में 47.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, वहीं रविवार को अधिक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं हवा में नमी का स्तर 32 प्रतिशत और हवा की रफ्तार पांच किलोमीटर रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह 7:15 बजे तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 33 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 32 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 32 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 33 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर राजधानी में अगले तीन दिनों तक हीट वेव का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं 29 से 30 मई को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने का अनुमान है.
वहीं प्रदूषण की बात करें तो रविवार सुबह 7:15 बजे तक औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 242 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में एक्यूआई 270, गुरुग्राम में 222, गाजियाबाद में 216, ग्रेटर नोएडा में 302 और नोएडा में 231 दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली के अलीपुर में 248, डीटीयू में 256, आरटीओ में 255, सिरी फोर्ट में 234, आरके पुरम में 237, मथुरा रोड में 235, आईजीआई एयरपोर्ट में 240, द्वारका सेक्टर 8 में 294 और पटपड़गंज में एक्यूआई 220 दर्ज किया गया है.