नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर के इलाकों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. जनवरी महीना पिछले 6 सालों में सबसे गर्म रहा है. जनवरी में दिन के समय तेज धूप ने लोगों को सताया तो वहीं फरवरी की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई, लेकिन दिन के समय तापमान अधिक रहा और फरवरी की शुरुआत भी जनवरी की तरह गर्म दिन के साथ हुई है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.9 डिग्री अधिक था. साल 2011 से लेकर 2025 तक एक फरवरी में इतना अधिक तापमान कभी नहीं रहा. न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 100 से 51 प्रतिशत रिकार्ड किया गया.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार की सुबह भी स्मॉग और मध्यम श्रेणी का कोहरा रहने के आसार हैं. कहीं-कहीं घना कोहरा भी रह सकता है. सुबह के समय दिल्ली का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
गंभीर श्रेणी में प्रदूषण का स्तर: केंद्रीय प्रदूषण एम नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार के दिल्ली में रविवार सुबह 6:30 तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 341 अंक दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 194, गुरुग्राम में 236, गाजियाबाद में 213, ग्रेटर नोएडा में 208 और नोएडा में 178 अंक दर्ज किया गया है. दिल्ली के तीन इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर 500 के बीच में बना हुआ है. विवेक विहार में 407, वजीरपुर में 401, आनंद विहार में 418 बना हुआ है.
इसके अलावा दिल्ली अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 328, अशोक विहार में 384, बवाना में 338, चांदनी चौक में 345, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 320, द्वारका सेक्टर 8 में 378, DTU में 309, जहांगीरपुरी में 372, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 312, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 369, मंदिर मार्ग में 353, मुंडका में 352, नरेला में 346, नेहरू नगर में 364, ओखला फेज 2 में 348, पटपड़गंज में 367, पंजाबी बाग में 375, पूसा में 365, आरके पुरम में 358, रोहिणी में 367, शादीपुर में 344, सिरी फोर्ट में 357, श्री अरविंदो मार्ग में 311 अंक दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-