नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में फर्जी वोट बना रही है. लोकसभा चुनाव से पहले भी लोगों ने फर्जी वोट बनवाए थे और अभी भी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता फर्जी वोट बनवाने में लगे हुए हैं.
दिल्ली सरकार हो, या बंगाल की सरकार हो, दोनों में एक कनेक्शन है. बंगाल की ममता बनर्जी सरकार और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार फर्जी वोटो के जरिए चुनाव जीतती है. ऐसे लोग जो गलत वोट बनवा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
महिलाओं के लिए लॉन्ग टर्म पॉलिसी की जरूरत: रेखा शर्मा ने महिलाओं को सम्मान राशि के तौर पर आम आदमी पार्टी के द्वारा की गई घोषणा पर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की जहां भी सरकार बनी, जो वादे किए, उन्होंने कहा कि महिलाएं केवल पैसा नहीं चाहती, इसके साथ-साथ पॉलिसी नहीं है, ऐसे स्किल बने, जो महिलाओं के लिए लॉन्ग टर्म उनके काम आ सके, और यह सब काम मोदी सरकार ने किया है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को उत्थान के लिए महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं.