विकासनगर: देहरादून पुलिस ने सहसपुर थाना क्षेत्र से गायब हुई नाबालिग को 60 घंटे के अंदर सकुशल उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बरामद कर लिया है. पुलिस ने मामले में एक युवक को अपहरणकर्ता मानते हुए गिरफ्तार किया है. नाबालिग की मां ने सहसपुर थाना पुलिस को बेटी के अपहरण होने की तहरीर दी थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.
पढ़ें पूरा मामला: सहसपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने 2 फरवरी को थाना सहसपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को अमन सिद्दीकी नाम का युवक भगा कर ले गया है, जिसका पता अज्ञात है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और मामले पर उपनिरीक्षक विवेक भंडारी को जांच अधिकारी बनाया गया.
पुलिस ने अमन के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया. अमन की लोकेशन पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) मिली. इसके बाद सहसपुर पुलिस ने पीलीभीत में अमन के संभावित ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस ने अमन की तलाश में स्थानीय निवासियों और मुखबिर के साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी प्रचार किया गया. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसके आधार पर आरोपी अमन सिद्दीकी को यूपी के पीलीभीत से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग को भी बरामद किया है.
सहसपुर थाना के एसएसआई भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपी अमन पीड़िता के घर के पास ही रह रहा था. आरोपी ने नाबालिग को अपने बातों में फंसाया और भगा ले गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं समेत पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. जहां से जेल भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में नायब सूबेदार की पत्नी ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस