छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अकलतरा में अधेड़ महिला का मिला शव,दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - Akaltara Murder Case - AKALTARA MURDER CASE

Dead body of middle aged woman अकलतरा में महिला का शव मिला है.पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद दुष्कर्म के बात हत्या की आशंका व्यक्त की है.फिलहाल फॉरेंसिक टीम ने घटना का मुआयना किया है.साथ ही साथ पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है.Akaltara Murder Case

Akaltara Murder Case
अकलतरा में अधेड़ महिला का मिला शव (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 16, 2024, 7:08 PM IST

जांजगीर चांपा :अकलतरा के वार्ड नंबर 5 के खोड़ मार्ग में अधेड़ महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. शुरुआती जांच में महिला के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या करने की बात सामने आ रही है. महिला की पहचान सुखमणि अहिरवार के रूप में की हुई है. पुलिस टीम,FSL की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं एक संदेही को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है.


घर से बिन बताए चली जाती थी महिला : मिली जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 5 की रहने वाली 55 वर्षीय अधेड़ महिला सुखमणि अहिरवार गुरुवार की शाम रात करीबन 7 से 8 बजे घर से निकली थी. जिसके बाद घर वापस नहीं लौटी. परिवार वालों का कहना है वो महिला कहीं भी चली जाती थी,लेकिन सोने के लिए घर जरुर आती थी.इसलिए घर पर देर तक नहीं लौटने पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.यही कारण था कि किसी ने महिला की खोजबीन भी नहीं की.

हिरासत में संदेही :अकलतरा पुलिस ने बताया की राहगीरों से सूचना मिली की सड़क के किनारे झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुंची तो अधेड़ महिला का शव अर्ध नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था. महिला के प्राइवेट पार्ट में झाड़ियों की लकड़ी के टुकड़े घुसे मिले हैं .आशंका है कि पहले महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा की महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं.घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला पहुंचे और FSL टीम को बारीकी से जांच करने कहा.वहीं अकलतरा पुलिस ने संदेही को पकड़ा है और उससे पूछताछ की जा रही है.

15 अगस्त के दिन जिला अस्पताल में बांटा नॉनवेज, प्रबंधन ने दर्ज करवाई FIR

GO कबूतर GO, और फिर गया कबूतर, पंचायत वेब सीरीज का सीन हुआ रीक्रिएट

भिलाई में एसीबी EOW का छापा, होटल व्यवसायी के घर पर दबिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details