गुरुग्राम:हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. खबर है कि न्यू कॉलोनी थाना एरिया के लक्ष्मी बाजार में पहली मंजिल पर बने बाथरूम में एक व्यक्ति का शव मिला है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि लक्ष्मी बाजार के टॉयलेट में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई. शुरुआती जांच में पुलिस को आरोपी के गले पर निशान मिले हैं. साइड में एक रस्सी भी मिली है. फिलहाल पुलिस साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस कर रही मामले की जांच: मिली जानकारी के मुताबिक, आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. शुरुआती जांच में सामने आया कि व्यक्ति का नाम शैंकी है. यह आसपास के इलाकों में रहता है और उसे शराब पीने की लत थी. हालांकि व्यक्ति के गले पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. साइड में रस्सी भी मिली है. शुक्रवार सुबह जब करीब दस बजे जब बाजार के दुकानदार बाथरूम की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने शव की सूचना पुलिस को दी.