उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सास की हत्या के आरोप में पुलिस ने बहू को किया गिरफ्तार, प्रेमी भी अरेस्ट - ELDERLY MURDERED IN PAURI

पौड़ी में कलयुगी बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास को सुलाया मौत की नींद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ELDERLY MURDERED IN PAUR
सास की हत्या करने वाली कलयुगी बहू चढ़ी पुलिस के हत्थे (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 14, 2025, 7:14 PM IST

पौड़ी: थलीसैंण में एक कलयुगी बहू द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल जनपद पौड़ी के थाना थलीसैंण में बीते रविवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि थलीसैंण के वार्ड नंबर 04 में किसी महिला की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष थलीसैंण पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल और शव का निरीक्षण करने पर महिला की मौत संदिग्ध प्रतीत हुई. थाना थलीसैंण में मुकदमा पंजीकृत किया गया. एसएसपी पौड़ी द्वारा भी मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना का खुलासा जल्द करने के निर्देश दिए गए.

सास की हत्या के आरोप में पुलिस ने बहू को किया गिरफ्तार (VIDEO-ETV Bharat)

पूरे मामले में थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई और जांच शुरू की गई. जांच टीम ने घटना के संबंध में ठोस साक्ष्यों का संकलन करने के साथ-साथ गोपनीय रूप से पूछताछ की, तो पता चला कि शनिवार को मृतका की बहू अंजली का जन्मदिन था. जन्मदिन को मनाने के लिए अंजली का प्रेमी दीपक कुमार जो घर के पास में रहता है. वह रात के समय अंजली के घर आया. घर से वापस जाते हुए अंजली की सास (मृतका) ने दीपक को अंजली के कमरे से बाहर निकलते हुए देख लिया और शोर मचा दिया, जिसके बाद दीपक और अंजली ने सास की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details