हल्द्वानी:साइबर अपराधी ठगी के नए-नए तरीके निकल रहे हैं. साइबर अपराधियों के झांसे में पढ़े-लिखे लोग ज्यादा आ रहे हैं. जन जागरूकता के बाद भी लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपना जमा पूंजी गंवा रहे हैं. मामला हल्द्वानी से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट किया और उससे 1 लाख रुपए ठग लिए
दरअसल, इंजीनियर को ड्रग्स का नाम लेकर डराया और कहा कि उसके नाम से ताइवान जा रहे कोरियर में ड्रग्स बरामद हुई है. इसके बाद डरे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने जलसाजों के झांसे में आकर ₹100000 गंवा दिए. इस मामले में साइबर पुलिस स्टेशन ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि मुखानी थाना क्षेत्र लामाचौड़ निवासी निखिलेश गुणवंत पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. पुलिस को दिए शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि बीती एक अप्रैल को उनके पास फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कहा कि ताइवान जा रहे एक कोरियर में निखिलेश का आधार कार्ड लगा है. पूछताछ के लिए जालसाज ने निखिलेश को मुंबई बुलाया, लेकन निखिलेश ने असहमति जताई.