राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कस्टम विभाग ने ज्वेलर्स की दुकान पर छापा मारा, नकदी और सोना किया जब्त - Custom Dept Raid in Didwana - CUSTOM DEPT RAID IN DIDWANA

डीडवाना में कस्टम विभाग की टीम ने ज्वेलर्स की दुकान पर छापा मार कर नकदी और भारी मात्रा में सोना जब्त किया है. साथ ही टीम ने दो लोगों को डिटेन भी किया है.

ज्वेलर्स की दुकान पर छापा
ज्वेलर्स की दुकान पर छापा (ETV Bharat Didwana)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 9:50 PM IST

कुचामनसिटी.डीडवाना के गुदड़ी बाजार स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर बुधवार को कस्टम विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. कस्टम विभाग की टीम ने यहां से नकदी और भारी मात्रा में सोना जब्त किया है. साथ ही टीम ने दो ज्वेलर्स को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

दो ज्वेलर्स को किया डिटेन : कस्टम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करों पर कार्रवाई करते हुए अवैध सोना जब्त किया था. इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को पकड़ा गया था. पूछताछ में उसने सोने का लेन-देन डीडवाना के दो ज्वेलर्स से किए जाने की बात कही. इस पर बुधवार सुबह कस्टम विभाग के सुप्रीडेंट मनोज कुमार और भंवर सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम अचानक डीडवाना पहुंची और छापामार कार्रवाई की.

इसे भी पढ़ें.जयपुर में कारोबारी समूह के 11 ठिकानों पर आयकर का छापा, बड़ी मात्रा में नकदी और सोना बरामद - IT Raid In Jaipur

नागौर से भी जब्त किया सोना : इसके अलावा एक टीम ने ज्वेलर्स के घर पर भी छापा मारा. यह कार्रवाई पूरे दिन तक चलती रही. ज्वेलर्स ने बताया कि कुछ सोना नागौर में एक व्यक्ति को बेचा था, जिस पर टीम उसको नागौर ले गई. यहां से सोना जब्त कर वापस उसे डीडवाना लाया गया. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. इसके चलते स्थानीय पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. टीम ने भारी मात्रा में नकदी और सोना जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details