मुजफ्फरनगर : जिले में एक युवती ने सीआरपीएफ जवान पर शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण व गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से हुई थी. युवती ने सिपाही पर प्लाॅट के नाम पर पांच लाख रुपए व जेवरात हड़पने के साथ ही ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला :पुलिस के मुताबिक,पीड़िता एक प्राइवेट नर्सिंग होम में नर्स का कार्य करती है. युवती ने बताया कि उसकी दोस्ती जनपद बिजनौर के थाना सिवालाकलां के रहने वाले कामिल हुसैन से करीब साढ़े तीन वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से हुई थी. कामिल सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर वर्तमान में चंडीगढ़ में तैनात है. युवती का आरोप है कि सिपाही ने पहले प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर चरथावल में किराये का कमरा लेकर दो वर्ष तक शारीरिक शोषण करता रहा. आरोप है कि पीड़िता जब गर्भवती हो गई तो उसकी बिना मर्जी के गर्भपात करवा दिया. युवती ने टाइम आने पर विधिवत रूप से शादी करने की बात कही. युवती ने बताया कि अगस्त 2023 में जब वह चंडीगढ़ उसकी बटालियन में गई थी और तब आरोपित ने अपने अधिकारियों के सामने तीन माह में शादी करने का वादा किया. वहीं, आरोपित ने मुजफ्फरनगर में अपने दोस्त नाजिम के साथ एक प्लाॅट दिखाकर शादी करने का झांसा देकर पांच लाख रुपए व सोने के जेवरात हड़प लिए और प्लाट नहीं खरीदा. आरोपी ने पिता को कैंसर बीमारी होने का बहाना बना दिया.