बलरामपुर:रामानुजगंज शहर के एक ज्वैलरी शॉप में बुधवार को दिन-दहाड़े करोड़ों की लूट से हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद शहर के व्यापारियों के आह्वान पर दुकानें बंद कराकर विरोध जताया गया है. जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज शहर के व्यस्ततम इलाके गांधी चौक के सामने राजेश ज्वेलर्स के नाम से संचालित एक ज्वेलरी शॉप में बुधवार दोपहर चार-पांच युवकों ने बंदूक दिखाकर करोड़ों रुपए के सोने के जेवरात लूट लिए. इसके बाद वह फरार हो गए.
लुटेरों ने शॉप के मालिक को किया घायल:जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप के संचालक को बंदूक के पीछे के हिस्से से सिर पर वार कर घायल कर दिया. करीब बीस मिनट तक दुकान में अंदर रहकर बड़े आराम से इस लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे बाइक पर सवार होकर झारखंड की तरफ भाग गए. शिकायत के बाद रामानुजगंज पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है. साथ ही सीमावर्ती राज्य झारखंड के विभिन्न थानों को भी सूचना दी गई है.
छह करोड़ के जेवरात और कैश लेकर हुए फरार: इस बारे में ज्वेलरी शॉप के संचालक राजेश सोनी ने कहा," बुधवार दोपहर मेरे ज्वेलरी शॉप में तीन लोग आए. उनकी बातों से लग रहा था कि आसपास झारखंड के गढ़वा या पलामू के रहने वाले होंगे. दो युवकों के हाथ में पिस्टल था, जबकि एक युवक के हाथ में कट्टा था. हमारे कैश काउंटर को लांघकर मेरे ऊपर उन लोगों ने अटैक किया. इसके बाद दुकान का लॉकर खुला हुआ था. दिन में लगभग डेढ़ बज रहा था. दुकान में दो ग्राहक भी थे, उनको भी बंधक बनाकर बैठाकर रखे थे. सारे जेवर और पैसे ले गए."