हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के इस अस्पताल में ₹16 करोड़ की लागत से बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक, 3 राज्यों की सीमा से लगता है ये हॉस्पिटल - CRITICAL CARE BLOCK PAONTA SAHIB

पांवटा साहिब में लोगों को वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यहां सिविल अस्पताल में जल्द ही सीसीबी बनाया जाएगा.

सिविल अस्पताल पांवटा साहिब
सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 11:02 AM IST

Updated : Jan 10, 2025, 11:09 AM IST

सिरमौर: पांवटा साहिब में जल्द ही लोगों को वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके लिए यहां क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) तैयार होगा. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले सीसीबी के लिए करीब 5 करोड़ रुपये की राशि लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर भी कर दी है. साथ ही अन्य औपचारिकताएं भी पूरी की जा रही हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस इस सीसीबी की बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाद सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ही दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है. पांवटा साहिब की सीमाएं तीन राज्यों उत्तराखंड, हरियाणा और यूपी के साथ लगती हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जिला के इस सिविल अस्पताल में इन राज्यों के आसपास के क्षेत्रों के बहुत से लोग भी इलाज के लिए पहुंचते हैं. साथ ही पांवटा साहिब एक औद्योगिक क्षेत्र भी है. इस दृष्टि से संभवतः जिला सिरमौर में सबसे अधिक आबादी पांवटा साहिब में ही है.

डॉ. अजय पाठक, सीएमओ सिरमौर (ETV Bharat)

यही नहीं दुर्गम क्षेत्र शिलाई विधानसभा क्षेत्र से भी अधिकतर लोग इलाज के लिए यही पहुंचते हैं. सड़क दुर्घटना के अधिकतर मामलों में भी घायलों को पांवटा साहिब ही रेफर किया जाता है. इस दृष्टि से यहां प्रस्तावित क्रिटिकल केयर ब्लॉक आपातकालीन स्थिति में यहां के लोगों के लिए काफी सहायक साबित होगा.

मिलेंगी ये सुविधाएं

सीएमओ सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने बताया "ये सीसीबी करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा. आइसोलेट सुविधा वाला यह सीसीबी 50 बिस्तरों का होगा, जिसमें वर्ल्ड क्लास ऑपरेशन थियेटर, अत्याधुनिक लैब, एक्सरे, सिटी स्कैन, लेबर रूम, आईसीयू सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी."

आपदा की स्थिति में होगा कारगर साबित

सीएमओ ने बताया "यदि कोविड की महामारी जैसी आपदा पुनः उत्पन्न आती है, तो उस सूरत में यह सीसीबी एक ऐसी फैसिलिटी होगी, जहां एक ही छत के नीचे लोगों को सारी की सारी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग इसका प्रयोग बिना किसी आपदा के लोगों की सुविधा के लिए ही करेगा. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा."

सुविधाओं को मजबूत करना अति आवश्यक

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया "सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में ना केवल पांवटा साहिब बल्कि शिलाई व रेणुका जी सहित उत्तराखंड के मरीज भी इलाज के लिए आते हैं. इस अस्पताल में प्रतिदिन 700 से 800 मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है. लिहाजा अस्पताल में सुविधाओं को मजबूत करना अति आवश्यक है."

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में इस दिन होगी अग्निवीर भर्ती रैली, यहां जानें पूरी डिटेल

Last Updated : Jan 10, 2025, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details