सिरमौर: पांवटा साहिब में जल्द ही लोगों को वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके लिए यहां क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) तैयार होगा. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले सीसीबी के लिए करीब 5 करोड़ रुपये की राशि लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर भी कर दी है. साथ ही अन्य औपचारिकताएं भी पूरी की जा रही हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस इस सीसीबी की बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाद सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ही दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है. पांवटा साहिब की सीमाएं तीन राज्यों उत्तराखंड, हरियाणा और यूपी के साथ लगती हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जिला के इस सिविल अस्पताल में इन राज्यों के आसपास के क्षेत्रों के बहुत से लोग भी इलाज के लिए पहुंचते हैं. साथ ही पांवटा साहिब एक औद्योगिक क्षेत्र भी है. इस दृष्टि से संभवतः जिला सिरमौर में सबसे अधिक आबादी पांवटा साहिब में ही है.
यही नहीं दुर्गम क्षेत्र शिलाई विधानसभा क्षेत्र से भी अधिकतर लोग इलाज के लिए यही पहुंचते हैं. सड़क दुर्घटना के अधिकतर मामलों में भी घायलों को पांवटा साहिब ही रेफर किया जाता है. इस दृष्टि से यहां प्रस्तावित क्रिटिकल केयर ब्लॉक आपातकालीन स्थिति में यहां के लोगों के लिए काफी सहायक साबित होगा.
- ये भी पढ़ें:दो अरब का बिजली बिल देख कारोबारी के उड़े होश, बिजली बोर्ड से की शिकायत, जानें फिर क्या हुआ?
- ये भी पढ़ें:आज से अपने गृह क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे सीएम सुक्खू, लोगों की सुनेंगे समस्याएं और देंगे ये सौगातें
मिलेंगी ये सुविधाएं
सीएमओ सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने बताया "ये सीसीबी करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा. आइसोलेट सुविधा वाला यह सीसीबी 50 बिस्तरों का होगा, जिसमें वर्ल्ड क्लास ऑपरेशन थियेटर, अत्याधुनिक लैब, एक्सरे, सिटी स्कैन, लेबर रूम, आईसीयू सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी."