उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी के नेता के भाइयों पर धारदार हथियार से हमला, हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज

Attack on Three Brothers in Lalkuan लालकुआं में तीन भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है. हमले में तीनों भाई बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायल आम आदमी पार्टी के नेता के भाई बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते यह घटना हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Attack on Three Brothers in Lalkuan
लालकुआं कोतवाली

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 15, 2024, 7:34 PM IST

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू बरेली रोड पर धारदार हथियारों से लैस युवकों ने तीन भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें तीनों भाइयों को गंभीर चोटें आई है. जिन्हें हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक भाई की नाजुक हालत को देखते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी घायल आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश सिंह सिरोही उर्फ हर्ष के भाई बताए जा रहे हैं. आरोप है कि स्टोन क्रशर के पास बुलाकर कुछ लोगों ने धारदार हथियार और लाठी डंडों से तीनों भाइयों पर हमला कर दिया.

दरअसल, गोरापड़ाव के हाथीखाल गांव निवासी हरीश सिंह सिरोही ने पुलिस में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 14 मार्च की रात को उनके भाई नरेश, पवन, संदीप गौला नदी में काम कर घर आ रहे थे. इसी बीच गोरापड़ाव निवासी कुछ लोगों ने उसके भाइयों को एक स्टोन क्रशर के बाहर बुला लिया. आरोप है कि भाइयों के पहुंचते ही आरोपियों ने धारदार हथियार और लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया.

तीनों भाइयों ने किसी तरह भागकर जान बचाई. हमले में तीनों घायलों को बेस अस्पताल ले जाया गया. जिसमें नरेश को गंभीर चोट आने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. ऐसे में बेस अस्पतालों के डॉक्टरों ने निजी अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला आपसी रंजिश का है. खनन कार्य को लेकर पहले से लोगों पक्षों में विवाद चल रहा था, इसके बाद आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं, पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

"पूरे मामले की जांच की जा रही है. आस पास के फुटेज देखे जाएंगे. नामजद हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी." - उमेश कुमार मलिक, लालकुआं कोतवाल

ये भी पढ़ें-

गेहूं की आड़ में उगा दिए अफीम, खेत मालिक पहुंचा जेल, विकासनगर में नशे के सौदागर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details