कानपुर देहात:शुक्रवार कोयूपी के जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक किसान की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई. जब परिजन खेत पर पहुंचे, तो वहां किसान का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. रूरा थाना प्रभारी अजय कुमार पाठक ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
कानपुर में किसान की हत्या के बाद मौक-ए-वारदात पर पहुंचे ग्रामीण कानपुर देहात में मर्डर रूरा थाना क्षेत्र में हुआ. यहां एक किसान की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. उसके चेहरे पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने एविडेंस कलेक्ट किए.
कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने कहा कि किसान की हत्या को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी है. हत्या की वजह अभी पता नहीं लग सकी है. प्राथमिक जांच में पुराने विवाद के चलते हत्या की बात सामने आ रही है. रूरा थाना क्षेत्र के कुरियन पुरवा गांव में राम प्रकाश उर्फ मंगली (55) गांव में रहने वाले किशन तिवारी के ट्यूबवेल के पास फसल की रखवाली कर रहे थे. रोज की तरह वो गुरुवार को राम प्रकाश उर्फ मंगली ट्यूबवेल पर लेटने के लिए गए थे.
उन्होंने कहा कि जब गांव के लोग शुक्रवार को ट्यूबवेल पर पहुंचे, तो वहां किसान राम प्रकाश का रक्त रंजित शव जमीन में पड़ा हुआ था. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. परिजनों से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. वारदात के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- मथुरा में खूनी संघर्ष: डीजे के गाने को लेकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले, 12 लोग घायल