रामनगर: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है. मंगलवार 19 मार्च को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कच्ची शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शराब की काफी मांग बढ़ जाती है. ऐसे में शराब तस्कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए सक्रिय हो जाते हैं और बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी करने की फिराक में रहते हैं.
पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब न हों, इसके लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार लोगों मन्नू ठाकुर निवासी भवानीगंज, विक्की सिंह राणा निवासी भवानीगंज, पप्पू सिंह निवासी बैतखेड़ी बाजपुर, सुखदेव सिंह निवासी करैलपुरी हल्दुआ को 200 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया.