देहरादून/उत्तरकाशी: देहरादून में हाईटेक ऑनलाइन नशा तस्करी करने वाले कोबरा गैंग के तीन शातिर पुलिस के हाथ लगे हैं. आरोपियों के कब्जे से कोकीन और स्मैक बरामद हुआ है. साथ ही तस्करी के लिए इस्तेमाल कई मोबाइल, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नगदी भी आरोपी के पास से मिले हैं. आरोपी माल की सप्लाई के लिए कोबरा कोड का इस्तेमाल करते थे. जो विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययन छात्रों को निशाना बनाते थे. वहीं, उत्तरकाशी के डामटा में अफीम और असलहे के साथ 2 आरोपियों को दबोचा है.
देहरादून में कोबरा गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार: राजपुर थाना पुलिस ने ओल्ड मसूरी रोड पर स्थित एक रिजॉर्ट के पास से चेकिंग के दौरान एक आरोपी सरोवर कुमार (उम्र 23 वर्ष) निवासी कांवली रोड को 3.30 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ में आरोपी सरोवर ने बताया कि वो कोकिन और स्मैक को कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को सप्लाई करता था. उसे कोकीन प्रिंस और तनिष्क मुहैया कराते थे.
आरोपी सरोवर के मुताबिक, जिस ग्राहक को कोकीन खरीदना होता था, वो प्रिंस के क्यूआर कोड पर पैसे जमा करता था. उसके बाद आरोपी सरोवर, प्रिंस से कोकीन लेकर ग्राहक को देता था. प्रिंस को कोकीन मोहित बेचता था. मोहित ही बताता था कि डिलीवरी किसे और कब दी जानी है. डिलीवरी के लिए मोहित सप्लायर का कोड नेम निर्धारित करता था. सप्लाई लेने वाले व्यक्ति को माल सप्लाई से पहले ही कोड बता दिया जाता था.