अल्मोड़ा:भतरौजखान में गांजे की तस्करी करने के आरोप में एक युवक को मोहान बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक के पास से पुलिस ने 2.271 किलो गांजा बरामद किया है. जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, भतरौजखान पुलिस की टीम ने मोहान बैरियर के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दौरान मोहान बैरियर से करीब 200 मीटर आगे विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार को शक होने पर रोका गया. जब पुलिस ने बाइक सवार को रोका तो पसीना-पसीना हो गया. जिस पर पुलिस की टीम का शक और गहरा गया. जिसके बाद पुलिस ने युवक के बैग की तलाशी ली तो अंदर एक पॉलीथिन में कुछ सामान पैक मिला. जब पुलिस ने पॉलीथिन को खोला तो उनमें गांजा रखा हुआ था. ऐसे में पुलिस ने तत्काल गांजे को कब्जे में लिया.